Dainik Bhaskar
Nov 15, 2019, 05:33 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की दोस्ती को हर कोई जानता है। अक्षय खुद अपनी किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाना नहीं छोड़ते। कॉमेडी का गजब सेंस रखने वाले अक्षय और कपिल ने गुड न्यूज के पोस्टर पर भी फनी रिएक्शन दिया है। कपिल के कमेंट के अनुसार गिन्नी की डिलीवरी क्रिसमस से पहले या उसी दौरान हो सकती है।
Congratulations paji .. poster is looking very nice, but my good news is coming before ur good news 😜 hahahaha, all the best team #GoodNews https://t.co/8mSvwblMSp
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 14, 2019
ये है कपिल का फनी रिएक्शन : अक्षय ने अपनी फिल्म गुड न्यूज का पोस्टर शेयर किया था। जिस पर कपिल ने रिप्लाय देते हुए लिखा- बधाई हो पाजी, पोस्टर बहुत ही अच्छा दिख रहा है। लेकिन मेरी गुड न्यूज आपकी गुड न्यूज से पहले आ रही है। टीम गुड न्यूज को शुभकामनाएं।
Kamaal kar diya Sharma ji 😁 Heartiest congratulations on your #GoodNewwz! Big hug 🤗 https://t.co/yf37oRQSvc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 14, 2019
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म : इसके बाद अक्षय ने भी कपिल के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- कमाल कर दिया शर्मा जी, आपकी गुड न्यूज के लिए दिली मुबारकबाद। एक बड़ी सी झप्पी आपको।गौरतलब है कि अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर, किआरा आडवाणी की यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।