Dainik Bhaskar
Nov 18, 2019, 02:19 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ, जो कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में अक्षय और करीना ऐसे कपल की भूमिका निभा रहे हैं, जो पेरेंट बनने के लिए आईवीएफ टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक ही सरनेम होने की वजह से स्पर्म दूसरे कपल के साथ एक्सचेंज हो जाते हैं। दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी इसी दूसरे कपल की भूमिका में हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर किया ट्रेलर
अक्षय कुमार ने ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "बत्रा और सबसे बड़ी गड़बड़ी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कीजिए।"
Celebrate this Christmas with the Batra's & the biggest goof-up! #GoodNewwzTrailer https://t.co/rR0uWHtgns#GoodNewwz #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 18, 2019
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, "गुड न्यूज का ट्रेलर वाकई बहुत अच्छा है। उनकी जिंदगी में आई आराजकता और उलझन को देखने के लिए उत्सुक हूं।"

ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने इसे प्यारा और मनोरंजन से भरपूर कहा है।

27 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म से राज मेहता बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।