मुंबई। 'शहंशाह' और 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नजर आए महेश आनंद नहीं रहे। शनिवार को पुलिस ने यारी रोड स्थित घर से उनकी लाश बरामद की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिन पहले ही कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, उनकी मौत के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं है। वैसे, महेश आनंद शराब पीने के आदी थे। यहां तक कि कई बार वो शूटिंग सेट पर भी शराब पीकर ही पहुंच जाते थे। शराब के नशे में उन्होंने एक बार पुलिसवालों से भी गालीगलौच की थी। महेश ने जब पुलिस को अपनी परेशानी बताई तो पुलिस ने उल्टा उनके साथ ही मारपीट की थी। ये है पूरा मामला...
बात सितंबर, 2008 की है, जब महेश आनंद देर रात ऑटो रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी। जब वो 7 बंगला, अंधेरी में पहुंचे तो वहां इंस्पेक्टर एलवी शेठे पट्रोलिंग कर रहे थे। इसके बाद महेश आनंद ने इंस्पेक्टर से कहा कि एक ट्रांसेक्शुअल मुझे धोखा देकर भागा है, प्लीज आप उसे पकड़ने में मदद करें। महेश ने कहा- ''मैं एक शो के लिए ट्रांससेक्शुअल से बात करने गया था और उसे इसके बदले 1000 रुपए भी दिए थे लेकिन वह मेरे पैसे लेकर भाग गया।'' महेश की बात सुनकर इंस्पेक्टर ने मदद करने के बजाय पहले उनके साथ मारपीट की और फिर गिरफ्तार कर लिया।
जब महेश आनंद पुलिस को देने लगे गालियां...
हालांकि इंस्पेक्टर शेठे के मुताबिक, मैंने आनंद से कहा कि मैं इस मैटर को सुबह देखता हूं। लेकिन महेश आनंद मुझे गालियां देने लगे और धमकी भी दी। इसके बाद हम उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आए। यहां उनका मेडिकल टेस्ट हुआ और फिर उन्हें नशे में पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में 1210 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
महेश आनंद ने दी सुसाइड की धमकी...
इसके बाद महेश आनंद ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे डाला गया तो वो खुदकुशी कर लेंगे। महेश ने कहा कि उनके पास न तो पैसे हैं और न ही कोई उनकी मदद कर रहा है। महेश ने कहा- मैं अपनी पत्नी को फोन नहीं कर सकता क्योंकि वो प्रेग्नेंट है और इस वक्त सो रही होगी। मेरे सेक्रेटरी फोन नहीं उठा रहे हैं। पुलिस का काम अब सिर्फ मेरे जैसे निर्दोष लोगों को परेशान करना रह गया है।
पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम...
आखिरकार सुबह 4.30 बजे पुलिस आनंद की हरकतों से परेशान हो गई और फिर जुर्माने के लिए आनंद पुलिस के साथ अपने एक दोस्त के घर गए। दरसअल, कोई भी शख्स पुलिस स्टेशन आने को तैयार नहीं था और पुलिस बिना जुर्माने के आनंद को छोड़ने को तैयार नहीं थी। ऐसे में महेश को उनके दोस्त के घर लेकर जाना पड़ा।
आखिरी वक्त में ऑटो रिक्शा तक के पैसे नहीं थे...
18 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद महेश आनंद ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी की फिल्म 'रंगीला राजा' साइन की थी। इसमें गोविंदा लीड रोल में थे। महेश ने खुद 'रंगीला राजा' के मिलने की कहानी शेयर करते हुए कहा था- "मुझे निहलानीजी की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था- 'कॉल मी'। मैंने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कहा, -'बेटा कितने बजे आओगे ऑफिस।' मेरे पास ऑटो रिक्शा के तक पैसे नहीं थे। मैं बहुत ही फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा था।" निहलानी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा- "पहलाजजी ने कहा, 'मूवी लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन तुम्हारे लिए 6 मिनट का रोल है, जो तुम कर सकते हो।"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.