T-20 वर्ल्डकप फाइनल खेल रही टीम इंडिया को अक्षय ने दी शुभकामनाएं, बोले- दिल जीता, अब दुनिया जीत लो

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बाॅलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर टी-20 वुमंस वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं- मुझे याद है जब आप वनडे के वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचे थे, तब मैं भी वहीं था आप सब के साथ। इस बार शानदार खेल आप लोगों ने दिखाया। दिल तो जीत ही लिया अब दुनिया जीत लो। चक दे फट्‌टे।

मैच में अब तक : महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में फाइनल शुरू हो चुका है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का आज जन्मदिन भी है। इस पर भी अक्षय ने उनके लिए लिखा है- अपने जन्मदिन पर फन करना मत भूलना हरमनप्रीत। 

खबरें और भी हैं...