पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बॉलीवुड डेस्क. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहे लोगों को महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद दिलाई है। उन्होंने अपने भावों को एक इमोशनल कविता में पिरोया है, जो यह कहती है कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे से ज्यादा सीआरपीएफ के उन 40 जवानों को याद करने का दिन है, जो पिछले साल पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हो गए थे। यह हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कराया था।
T 3441 - सुना जा रहा है की आज है Valentine Day प्यार मोहब्बत जताते हैं फूलों व दिलों से वे, दिल मोहब्बत की (cont) https://t.co/YBFeDv75ku
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2020
अमिताभ बच्चन की कविता
सुना जा रहा है कि आज है वैलेंटाइन डे
प्यार मोहब्बत जताते हैं फूलों व दिलों से वे,
दिल मोहब्बत की बातें तो होनी चाहिए प्रतिदिन
एक ही दिन बनाया क्यों गया, ये है तो अभिन्न
पर सोचें जरा, साल भर पहले हुआ जो
इसी दिन शहीद हुए पुलवामा में वीर जो
श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं आज हम
फूल बरसाते हैं उनपर आज हम।
लता मंगेशकर ने किया शहीदों को याद
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अपने अंदाज में याद किया है। उन्होंने अपना नॉन-फिल्मी सॉन्ग 'जो समर में हो गए अमर' शेयर करते हुए लिखा है, "पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।"
पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे सीआरपीएफ @crpfindia के वीर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.https://t.co/MaJtFjliem
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 14, 2020
अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शहीदों का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "प्यार के दिन, उन्हें याद करना, जिन्होंने अपने देश के लिए महान प्यार दिखाया। हमारे भारत के वीर सपूत। आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। पुलवामा हमले के शहीदों को मेरा सलाम। हम नहीं भूले हैं, हमने माफ नहीं किया है।"
On the day of love, remembering those who showed a greater love for their country...our #BharatKeVeer. Your sacrifice will always be remembered. My salute to the martyrs of #PulwamaAttack 🙏🏻 We did not forget, we did not forgive. pic.twitter.com/yugSePewV5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2020
इसी तरह जॉन अब्राहम ने भी पोस्टर शेयर करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, "हमेशा हमारे दिलों में रहोगे...सलाम है।"
Always in our hearts. Salute !! #respect #CRPF #PulwamaMartyrs #Pulwamaattack #IndianArmy pic.twitter.com/ERKVNkQxSt
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 14, 2020
ऋचा चड्ढा ने खुफिया विफलता को याद किया
ऋचा चड्ढा ने जवानों की शहादत को खुफिया विफलता के रूप में याद किया है। वे लिखती हैं, "14 फरवरी हमेशा खुफिया विफलता की याद दिलाता रहेगा, जिसकी कीमत हमने सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान से चुकाई। उम्मीद है कि खोजी पत्रकार असली गद्दार और हिजबुल के सहयोगी देवेंदर सिंह और पुलवामा हमले के कायरों का कनेक्शन तलाशने में सक्षम होंगे।"
14th Feb will always be a sobering reminder of the day an intelligence failure cost us the lives of 44 CRPF jawans. Hope investigative journalists are able to find the connect between asli gaddar and Hizbul aide #DevenderSingh and the cowardly #PulwamaAttack. #NeverForget 💔
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 14, 2020
सनी देओल, विशाल ददलानी ने नमन किया
सनी देओल ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को शत शत नमन।"
ਪੁਲਵਾਮਾ ਹਮਲੇ ਵਿੱਚ ਸ਼ਹੀਦ ਹੋਏ ਵੀਰ ਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਣਾਮ।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 14, 2020
पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को शत शत नमन।#Pulwamamartyrs
वहीं सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने एक अखवार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है, "1 साल पहले पुलवामा में सैनिकों के एक काफिले से आरडीएक्स से भरी कार टकराने से सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। उनके परिवारों और पूरे भारत के प्रति गहरी संवेदना। तब कुछ सवाल उठाए गए थे, जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है?"
1 year ago, in #Pulwama, 40+ soldiers were killed when a car full of RDX exploded while travelling along with a convoy of soldiers. Deepest condolences to their families and all of India. 🙏🏼🇮🇳🙏🏼
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 14, 2020
Some questions were asked then, that still remain unanswered. pic.twitter.com/Jfyo7heEIz
पॉजिटिव- आपने अपनी दिनचर्या से संबंधित जो योजनाएं बनाई है, उन्हें किसी से भी शेयर ना करें। तथा चुपचाप शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करने से आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर ज...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.