बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अनुष्का शर्मा ने जानवरों को लेकर चिंता जताई है। दरअसल, ऐसी अफवाह है कि कोरोनावायरस जानवरों में भी फैल रहा है। इससे डरकर जानवरों को सड़कों पर छोड़ने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। जबकि इस बात का कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है कि पालतू जानवरों से वायरस फैलता है। लोगों के बीच असुरक्षा की इस भावना के लिए ऑनलाइन चैटर्स और अफवाहों को जिम्मेदार माना जा रहा है।
अनुष्का ने चिंता जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों से ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, "जानवरों के सभी पालकों से विनम्र अनुरोध है कि संकट के इस समय में पालतू जानवरों का परित्याग न करें। प्लीज उनकी देखभाल करें और अपने साथ उन्हें भी सुरक्षित रखें। उनका परित्याग करना अमानवीयता है।" गौरतलब है कि अनुष्का स्ट्रॉन्ग एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट रही हैं और सतत रूप से जानवरों के खिलाफ होने वाली क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.