'दम लगा के हइशा' के 5 साल पूरे, भूमि पेडनेकर ने कहा, 'मेरी लाइफ बदलने के लिए शुक्रिया'

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड डेस्क. अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हइशा' के 5 साल पूरे होने पर भूमि पेडनेकर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी और फिल्म से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। भूमि में लिखा, प्रेम और संध्या, मेरी लाइफ बदलने के लिए शुक्रिया। मुझे ऐसी फिल्म देने के लिए शुक्रिया जो मुझे ताउम्र याद रहेगी और उसका किरदार हमेशा मेरा हिस्सा बना रहेगा। 

संध्या के रोल में थीं भूमि: फिल्म 'दम लगा के हइशा' एक शादीशुदा कपल की कहानी थी जिसमें आयुष्मान खुराना ने प्रेम प्रकाश तिवारी नाम के लड़के की भूमिका निभाई थी जिसकी उसकी मर्जी के खिलाफ घरवाले संध्या से शादी करवा देते हैं। संध्या का वजन बहुत ज्यादा रहता है जिसके कारण पति उसे स्वीकार नहीं पाता और इनकी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक शरद कटारिया थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। भूमि और आयुष्मान दोनों को ही एक्टिंग के लिए जबरदस्त तारीफें भी मिली थीं। 

2020 में दो फिल्मों में दिखीं भूमि: भूमि के लिए 2020 अब तक मिलाजुला साबित हुआ है। उन्हें 21 फरवरी को रिलीज हुई दो फिल्मों में देखा गया। विक्की कौशल के साथ 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में उन्हें देखा गया जो फ्लॉप रही। वहीं आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में उन्होंने कैमियो किया जो कि बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई है।

खबरें और भी हैं...