दुबई में टॉवल पहनकर घूमे ऋतिक रोशन, बोले- रणवीर से मिली प्रेरणा, लेकिन थोड़ी टाइट बांधनी थी

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन इन दिनों दुबई में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वे टॉवल पहने नजर आ रहे हैं। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि उनका यह स्टाइल रणवीर सिंह से प्रेरित है। गौरतलब है रणवीर सिंह अपने अतरंगे अंदाज वाले ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं। 

बाद में लिखा- थोड़ी टाइट बांधनी थी : ऋतिक यह टॉवल पहने हुए टहलते नजर आए। हालांकि यह लूज थी, जो चलते वक्त खुल गई थी। ऋतिक ने यह फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और लिखा- ऊप्स... थोड़ी टाइट बांधनी चाहिए थी। 

मृणाल ने पूछा पैर में क्या हुआ : सुपर 30 में ऋतिक के साथ काम कर चुकी मृणाल ठाकुर ने इस पर कमेंट करते हुए पूछा - कैप्शन जबरदस्त है, लेकिन आपके पैर में क्या हुआ। दरअसल इन फोटोज में ऋतिक दाएं पैर में बैंडेज बांधे हुए दिख रहे हैं। 

खबरें और भी हैं...