अमेरिका में लगी हेल्थ इमरजेंसी के बाद मुंबई लौटीं खुशी कपूर, कार में बैठते ही लगाया सैनिटाइजर

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते अमेरिका में हेल्थ इमरजेंसी लागू किए जाने के बाद वहां के सारे शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में वहां पढ़ाई कर रहीं बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी भारत लौट आई हैं। उन्हें शुक्रवार की रात अमेरिका से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 

बोनी ने किया रिसीव: ग्रे ट्रैक पैन्ट्स और ब्लैक टॉप में खुशी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उन्हें बोनी कपूर ने रिसीव किया। एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि खुशी जैसे ही कार में बैठती हैं, वह अपने हाथों में सैनिटाइजर लगा लेती हैं।

एक्टिंग कोर्स कर रही हैं खुशी: 19 साल की खुशी अमेरिका की न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने वहां पिछले साल ही एडमिशन लिया है। बहन जान्हवी की तरह खुशी भी बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं। यही वजह है कि वह एक्टिंग सीख रही हैं। पिछले दिनों उन्हें करण जौहर द्वारा लॉन्च किए जाने की खबरें भी आ चुकी हैं। 

खबरें और भी हैं...