रणवीर सिंह ने उठाई क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दोहराया 1983 का विजयी इतिहास

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह की फिल्म 83 का नया स्टिल रिलीज हो गया है। इसमें वे 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और महेश भूपति ने मिलकर 83 मर्चेन्डाइज और एसेसरीज कलेक्शन लॉन्च किया है जो फिल्म 83 से जुड़ा है। 

क्रिकेट इंस्पायर्ड है फैशन : महेश भूपति के स्वैग फैशन हब प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर यह मर्चेन्डाइज लॉन्च किया है। टीम इंडिया के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बनी फिल्म 10 अप्रैल को  हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

रणवीर की पोस्ट पर ब्रायन लारा का कमेंट : रणवीर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए हुए फिल्म का नया फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिस पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। इस फोटो पर वेस्टइंडीज के लीजेंड्री क्रिकेट प्लेयर ब्रायन लारा ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा - भाई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

खबरें और भी हैं...