बॉलीवुड डेस्क. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध को दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का समर्थन मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन वीडियो जारी कर प्रदर्शनकारियों से मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की है। साथ ही किसी तरह की हिंसा न करने का निवेदन भी किया है। शबाना की मानें तो वे हिंदुस्तान में नहीं हैं, इसलिए जातीय तौर पर प्रदर्शनों में शामिल न होने का उन्हें अफसोस है। शबाना ने वीडियो में पिता कैफी आजमी और पति जावेद अख्तर के शेर भी पढ़े हैं, जिनमें से एक में उन्होंने सरकार को सितमगर बताया है।
शबाना ने विरोध स्वरुप कैफी आजमी और जावेद अख्तर के जो शेर वीडियो में शामिल किए हैं, उन्हें उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। जो इस प्रकार हैं...
होंठों को सीकर देखिए पछताइएगा आप
हंगामे जाग उठते हैं अक्सर घुटन के बाद।
- कैफ आजमी
'खून से सींची है मर-मर के वो जमीं,
एक सितमगर ने कहा उसकी है।
- जावेद अख्तर
आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है, आज की रात न फुटपाथ पे नींद आएगी
सब उठो, मैं भी उठूं, तुम भी उठो, कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जाएगी।
- कैफ आजमी
जो मुझको जिंदा जला रहे हैं, वो बेखबर हैं कि मेरी जंजीर धीरे-धीरे पिघल रही है,
मैं कत्ल तो हो गया तुम्हारी गली में, लेकिन मेरे लहू से तुम्हारी दीवार गल रही है।
- जावेद अख्तर
कहां हैं शबाना
शबाना इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वे 6 दिन पहले बुडापेस्ट (हंगरी) में थीं। वहीं, 4 दिन पहले वे विएना (ऑस्ट्रिया) के क्रिसमस कैफे में नजर आई थीं। शबाना ने सोशल मीडिया पर वहां की फोटो शेयर की हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.