मुंबई. धर्म बदलकर शादी करने वाली उर्मिला मातोंडकर पर पायल रोहतगी का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है, हिम्मत है तो वे अपने मुस्लिम नाम मरियम अख्तर मीर से चुनाव लड़कर दिखाएं। दरअसल, पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने उर्मिला को लेकर तमाम बातें कहीं। हिंदुओं का कर रहीं ब्रेन वॉश...
पायल रोहतगी वीडियो में कह रही हैं, पहले उर्मिला मातोंडकर ने मुस्लिम धर्म अपनाते हुए अपना नाम बदलकर मरियम अख्तर मीर रख लिया। इसके बाद उन्होंने निकाह किया और अब कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद हिंदुओं को का ब्रेन वॉश कर रही हैं। अगर उर्मिला ने अपना नाम बदल लिया है तो वे अपने पुराने नाम से चुनाव क्यों लड़ रही हैं ? उर्मिला अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं और होना भी चाहिए। इसलिए तो उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन करने की सोची। मैं उन्हें मजबूत महिला तब मानूंगी जब वो इलेक्शन अपने पुराने नाम नहीं बल्कि नए नाम मरियम अख्तर मीर से इलेक्शन कंटेस्ट करेंगी। उर्मिला ने ट्विटर पर एक नया अकाउंट बनाया है। इससे वो मानती हैं कि लोगों को उन्हें सच बताना चाहिए कि उन्होंने वाकई में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। अगर वो सच नहीं बताना चाहती हैं तो इसका मतलब ये होगा कि वो अपनी बॉलीवुड की छवि से वोट बटोरना चाहती हैं जो कि गलत है।
'राष्ट्रपिता को मारने वाला आंतकवादी नहीं वकील था'
उर्मिला मातोंडकर ने नाथूराम गोडसे को लेकर मुर्दाबाद का ट्वीट किया था। जिसे लेकर वे उन पर एक बार फिर आड़े हाथ लेती हैं और कहती हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मारने वाला गोडसे आतंकवादी नहीं एक वकील था। वो पढ़ा-लिखा था पर शायद आपको नहीं पता। आपको कहां से पता होगा आप अगर स्कूल गई होतीं तो पता होता ना। लेकिन आप तो कम उम्र में ही फिल्मों में आ गई थीं। मैं स्कूल गई थी और मुझे जानकारी भी है। बहरहाल, उर्मिला मातोंडकर मुंबई की नॉर्थ सीट से बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी के अपोजिट चुनाव लड़ रही हैं।
गौहर खान को भी सुना चुकी हैं खरी-खोटी
कश्मीर में लागू 370 को लेकर पायल रोहतगी ने गौहर खान को भी खरी-खोटी सुनाई थी। दोनों एक्ट्रेस में इस मामले को लेकर काफी हूई थी। कश्मीर में रह रहे पंडितों के साथ कश्मीरी मुसलमानों द्वारा किए गए बर्ताव का सहारा लेते हुए एक के बाद एक कई ट्विट करके गौहर खान को लताड़ने की कोशिश की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.