• Hindi News
  • National
  • Sidharth Malhotra Will Wear Short heeled Shoes To Match Captain Vikram Batra

कैप्टन विक्रम बत्रा की बराबरी करने कम हील वाले शूज पहनेंगे सिद्धार्थ, फिल्म के लिए ले रहे हार्ड ट्रेनिंग

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा वैसे तो इन दिनों फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं पर इसके साथ ही वे शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह की भी शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वो लीड रोल प्ले करेंगे और इसे उनके अब तक के कॅरिअर का सबसे अहम रोल माना जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ कई अलग लुक्स में नजर आएंगे। उनके लिए कैप्टन विक्रम बत्रा की तरह दिखना आसान नहीं था। जानिए कैसे सिद्धार्थ ने खुद को इस किरदार में तब्दील किया...

1) लुक्स पर कर रहे मेहनत

हाइट: सिद्धार्थ (5’11) की हाइट विक्रम (5’8) की हाइट से ज्यादा है। हाइट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है पर इसे और भी कम करने के लिए मेकर्स ने फैसला किया कि सिद्धार्थ जो मिलिट्री बूट्स पहनेंगे वे ज्यादा बड़ी हील वाले नहीं होंगे।

 

हेल्थ: विक्रम का वजन तकरीबन 75 किलो था। सिद्धार्थ इस वजन को पाने के लिए अपनी बॉडी पर काम करेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि फिल्म जबरिया जोड़ी में बिहारी युवक के किरदार के लिए उन्होंने पहले से ही वजन बढ़ाया हुआ है।

 

नॉर्मल रहेगा मेकअप
चूंकि फिल्म में विक्रम को कई सारे एज लेवल पर दिखाया जाएगा, इसलिए सिद्धार्थ इसमें विग यूज करेंगे। प्रोस्थेटिक का कोई यूज नहीं किया जाएगा और मेक अप भी नॉर्मल रहेगा।

क्लाइमैक्स सीन के लिए बढ़ाएंगे दाढ़ी सिद्धार्थ ने बताया- 'कैप्टन विक्रम की तरह लुक पाने के लिए मैंने सबसे पहले फिजिकल पार्ट पर फोकस किया है। मैं उनके जैसी बॉडी पाने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा विग के जरिए हम उन्हें कई लुक में पेश करेंगे। इसमें बिल्कुल भी प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बस क्लाइमेक्स सीन के लिए मैं अपनी दाढ़ी बढ़ाऊंगा।'

  • 40 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग करगिल एरिया में होगी।
  • फिल्म का फोकस सिर्फ जंग पर ही नहीं। प्यार और इमोशंस पर भी है।
  • सिद्धार्थ इसमें डबल रोल में नजर आएंगे। वे विक्रम के जुड़वां भाई विशाल का भी रोल करेंगे।