मुंबई. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जुनैद खान की फोटो शेयर की है। जिसमें लिखा है, "मैं जुनैद खान हूं, मुस्लिम लड़का उम्र 15 है। मुझे मुस्लिम होने के कारण ट्रेन में भीड़ द्वारा मार दिया गया। वोट करते समय मुझे याद रखें।" जिसके बाद सोनी राजदान को सोशल मीडिया यूजर्स फेक न्यूज बताकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स...
एक यूजर ने लिखा, ये फर्जी खबर है। इसके आगे उसने लिखा, "पंजाब और हरियाणा ने मामले में एक आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि लड़ाई सीट पर थी ना कि धर्म के आधार पर।" वहीं दूसरे ने लिखा, "सोनी राजदान देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। जुनैद की हत्या सीट के चलते हुई थी ना कि धर्म के कारण। लोगों ने 2014 में झूठे प्रोपोगेंडा के मद्देनजर ही वोट किया था और आप चाहती हैं इसे दोबारा से दोहराया जाए।"
जून 2017 में हुई थी जुनैद की हत्या
जुनैद खान की हत्या 22 जून, 2017 में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 वर्षीय जुनैद को हरियाणा के बल्लभगढ़ में कुछ लोगों ने ट्रेन में पीटा और फिर भीड़ में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 12, 2019
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.