बॉलीवुड डेस्क. टी-सीरीज़ 15 फरवरी को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के नए गाने \'ज़िन्दगी\' को लॉन्च करने वाली थी। अब म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया पोर्टल से सिंगर के म्यूजिक वीडियो को हटा दिया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों का बाॅयकॉट करने कहा है।
1) हाल ही में किए थे नए प्राेजेक्ट रिलीज
राहत ने 14 फरवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि टी-सीरीज उनके गाने को रिलीज कर रही है। हालांकि, आतंकी हमलों के बाद टी-सीरीज़ ने जवानों के परिवार के सपोर्ट में वीडियो को हटा दिया।
राहत का सिंगल सॉन्ग रिलीज किया गया था, लेकिन इसे तुरंत हटा दिया गया। टी-सीरीज़ इस समय पाकिस्तानी कलाकारों से संबंधित किसी भी कंटेंट को बढ़ावा नहीं देना चाहती थी। कंपनी ने देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और उन सभी लोगों के समर्थन में खड़े होने के लिए जिन्होंने विस्फोट में अपनी जान गंवाई, ये फैसला लिया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शाखा चित्रपट सेना प्रमुख अमेय खोपकर ने पीटीआई से बताया- हमने भारतीय संगीत कंपनियों जैसे टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के लिए कहा है। इन कंपनियों को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए या हम अपने अंदाज में कार्रवाई करेंगे। दरअसल, भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग-अलग सिंगल्स के लिए काम किया था। खोपकर का दावा है कि चेतावनी के बाद उन्होंने गानों को कंपनी के यू-ट्यूब चैनल से हटा दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.