बॉलीवुड डेस्क. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भावुक कविता लिखी है। उन्होंने लिखा है, \"मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,मिलनसार, दुखहर्ता। सुषमा जी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।\" वैसे बिग बी हमेशा से सुषमाजी का सम्मान करते आए हैं। 26 दिसंबर 2012 को मुंबई के श्री शणमुखानंद ऑडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह में उन्होंने खुद को सुषमा के आगे बौना बताया था।
1) सुषमा ने ली थी अपनी हाइट को लेकर चुटकी
दरअसल, साउथ इंडियन एजुकेशन सोसायटी की ओर से टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट सैम पित्रोदा और चिन्मय मिशन के स्वामी तेजोमयानंद के साथ अमिताभ बच्चन और सुषमा स्वराज को भी सम्मानित किया गया था। जब सभी अवॉर्ड विनर्स की ग्रुप फोटो खिंच रही थी, तब बिग बी सुषमा के बगल में ही खड़े थे। अपनी स्पीच में बिग बी ने बताया था कि फोटोशूट के दौरान सुषमा ने उनसे कहा था, 'आपकी किस्मत में एक ऐसी महिला के साथ फोटो खिंचाना लिखा था, जो आपसे कद में छोटी है।"
मंच से संबोधित करते हुए बिग बी ने कहा था, "मैं सुषमाजी से कहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से मैं आपसे लंबा हो सकता हूं। लेकिन आज आपकी कंपनी में तो मैं बौना हो गया हूं।"
साउथ इंडियन एजुकेशन सोसायटी 1998 से हर साल इन अवॉर्ड्स का आयोजन करती आ रही है। अवॉर्ड्स कांची के सिद्ध संत श्रीचंद्रशेखर सरस्वती की स्मृति में दिए जाते हैं, जिन्होंने 1994 में 100 साल की उम्र में समाधि ले ली थी। ये अवॉर्ड्स कम्युनिटी लीडरशिप, साइंस एवं टेक्नोलॉजी, पब्लिक लीडरशिप और सोशल थिंकर्स को दिया जाता है, जिसमें 2.5 लाख रुपए की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, एक दीपमाला और एक स्क्रॉल शामिल होता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.