पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीवी डेस्क. 'बिग बॉस 13' इन दिनों लोकप्रियता के चरम पर है। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बढ़ती क्लोजनेस की वजह से शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शहनाज सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करती दिख रही हैं।
शहनाज बोलीं-''गेम नहीं तुझे जीतना है''
प्रोमो में शहनाज का ओवर पजेसिव अवतार भी सामने आ रहा है। प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ को गले लगाकर कहती हैं, मैं प्यार करती हूं तुझे, आई लव यू. इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं-ओके जिसपर शहनाज भड़क जाती हैं और कहती हैं ओके क्या होता है? आई लव यू टू बोल, जब सिद्धार्थ कुछ नहीं बोलते तो वो कहती हैं, मैं मारूंगी अपने आपको, इसके बाद वह कहती हैं, तू दूसरों लोगों के गेम में मत फंस, तू मेरा है, मैं फाड़कर रख दूंगी सबको यहां पे, मुझे गेम नहीं जीतना, तुझे जीतना है।
.@sidharth_shukla ke pyaar mein kya #ShehnaazGill ka game se dhyaan hatt chuka hai?
— COLORS (@ColorsTV) January 13, 2020
Dekhiye #SidNaaz ke rishte ka naya modh aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3megOFEh9y
सलमान भी कर चुके सिद्धार्थ को वार्न: इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज के रवैय्ये पर सलमान सिद्धार्थ को वार्न कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, ''सिद्धार्थ तुम ध्यान रखो क्योंकि शहनाज तुमसे प्यार करने लगी है, मुसीबत में पड़ जाओगे।'' सिद्धार्थ केवल शहनाज को देखते रहते हैं और कुछ नहीं बोलते।अब आगे देखना है कि सिद्धार्थ शहनाज का लव प्रपोजल स्वीकार करते हैं या फिर दोनों की करीबी कुछ और ही रंग लाती है?
पॉजिटिव- आज ऊर्जा तथा आत्मविश्वास से भरपूर दिन व्यतीत होगा। आप किसी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने में सक्षम रहेंगे। अगर गाड़ी वगैरह खरीदने का विचार है, तो इस कार्य के लिए प्रबल योग बने हुए...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.