एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग ने महिला बनने के लिए सेक्स चेंज कराया था। फरवरी 2016 में खुद से 15 साल छोटे भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही रमणीक ने बॉबी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। अब बॉबी पति से तलाक चाहती है। उन्होंने बांद्रा (मुंबई) के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। साथ ही 2 करोड़ रुपए की डिमांड भी की है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि वे उनके पति से ओशिवारा वाला फ्लैट भी वापस दिलवाएं। ये फ्लैट उन्होंने पति को गिफ्ट में दिया था। इसके अलावा वे भोपाल का फ्लैट भी वापस चाहती है। उनका कहना है कि ये फ्लैट उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था लेकिन उनके पति ने जबरदस्ती उसकी ज्वाइंट रजिस्ट्री करवाई थी। रमणीक के वकील ने उठाया शादी पर सवाल...
- बॉबी की डिमांड के बाद रमणीक के वकील जीजे रामचंदानी ने उनकी शादी की वैधता पर ही सवाल उठाए हैं। वकील का कहना है कि हिंदू एक्ट 1955 के अनुसार शादी दूल्हा-दुल्हन के बीच होती है न की ट्रांसजेंडर के बीच। बॉबी ने शादी से पहले सेक्स चेंज करने के लिए सर्जरी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने मैरेज रजिस्टार को नहीं दी थी। ऐसे में दोनों की शादी हिंदू मैरेज एक्ट के तहत मान्य नहीं है।
बॉबी के वकील ने रखा अपना पक्ष
बॉबी की वकील भावना जाधव ने अपनी पिटीशन में बताया कि 2015 में बॉबी ने सर्जरी कराई थी, जिसके बाद से उनका नाम पाखी शर्मा हो गया। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई थी तब आइडेंटिटी के हर डॉक्यूमेंट में बॉबी को फीमेल बताया गया था। उनके गिफ्टेड फ्लैट पर भी पाखी शर्मा नाम ही लिखा था। इस तरह से वो आपत्ति नहीं जता सकते है।
- बता दें कि 2017 में बॉबी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बॉबी ने पति पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था। इस केस के बाद रमणीक को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए।
बॉबी डॉर्लिंग ने लगाए ये आरोप
बॉबी ने रमणीक ने उसकी सारी प्रॉपर्टी हड़प ने का आरोप लगाया है। उन्होंने पति के लिए कहा कि वो गे है। उसने मुझसे खुद कहा था कि उसके हर दूसरे मर्द के साथ संबंध हैं। शादी के फौरन बाद उसने मेरे पैसों से एसयूवी खरीदी। साथ ही मुंबई वाले फ्लैट में भी पार्टनर बनाने के लिए मजबूर किया।
नजर रखने गार्ड को दिए पैसे
बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था - 'रमणीक ने उस पर नजर रखने के लिए बिल्डिंग के गार्ड को पैसे तक दे रखे थे। वो हमेशा मुझ पर नजर रखता था कि मैं किससे बात कर रही हूं किसके साथ घूम रही हूं। कई बार तो वो मुझे इतना मारता है कि मैं बच्चों की तरह रोती हूं और कपड़ों में पेशाब तक कर देती हूं। मैं इन बातों से तंग आ गई तो मैंने आपसी सहमति से उससे तलाक लेने की बात की और कहा कि बदले में मुझे मेरा पैसा प्रॉपर्टी और कार चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.