नई दिल्ली. इस वर्ष का वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज इस वीक का 6th डे है, यह वीक हर साल फरवरी महीने में आता है। इस वेलेंटाइन वीक के सातों दिन कुछ खास होते हैं और हर दिन का अपना संदेश और महत्व है। रोज़ डे से आगाज होता है इस वेलेंटाइन वीक का और ठीक आठवां दिन होता है वेलेंटाइन डे। रोज डे से वेलेंटाइन डे के सफर में जो दिन आते हैं उनका अलग नाम और अलग ही महत्व है। इस दौरान हग डे भी आता है। यह दरअसल, भावनाओं को व्यक्त करने का ही एक तरीका है। मान लीजिए कि आपका कोई अपना मुश्किल दौर से गुजर रहा है या निराश है। आप उसकी मदद करना चाहते हैं तो कई बार ढाढस बंधाने वाले शब्द काफी नहीं होते। अब भी संशय में पड़ जाते हैं कि आखिरी कैसे उसे भरोसा दिलाएं कि आप इस कठिन रास्ते पर उसके साथ चलने को आतुर हैं। इसके लिए आप अपने साथी या किसी और को कुछ हैप्पी हग डे व्हाट्सप्प स्टेटस मैसेज भी भेज सकते है। आखिर वो अपना ही तो है और उसकी जिंदगी के तार भी आपसे जुड़े हैं। इस दौर में स्नेह से उसे गले लगाएं। हो सकता है आपके कहे गए शब्दों का उतना असर ना हुआ हो जितना इस जादू की झप्पी का।
यह दिन अपने आप में कुछ खास होता है। इसका महत्व समझने के लिए कुछ शानदार हग डे पिक्स यानी तस्वीरें यहां आपके लिए हैं। एक फिल्म आई थी मुन्नाभाई एमबीबीएस और इसमें इस्तेमाल किया गया ‘जादू की झप्पी’ डायलॉग हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। ये संवाद आज भी कई अवसरों पर सुनने मिल जाता है। जो काम शब्द नहीं कर पाते वो ये जादू की झप्पी कर जाती है। हग डे का अर्थ है किसी को स्नेहिल भाव से गले लगाने का दिन। हग डे वीडियो में भी इस भाव को महसूस कर सकते हैं।
बच्चा जब देर तक रोता है तो मां भी तो उसे स्नेह से गले लगाती है, पीठ पर थपकी देती है और इस ममतामयी स्पर्श से वो बिलखता शिशु चुप हो जाता है और फिर अपनी नन्हीं दुनिया में खो जाता है। हग डे कोट्स में भी इस संदेश को महसूस कर सकते हैं। आशय यही कि इस जादू की झप्पी में यकीनन जादू सा असर होता है। बहरहाल, यहां हम आपको इस हग डे पर कुछ बेहद खास पिक्स यानी तस्वीरें दे रहे हैं। इन्हें आप उन्हें भेज सकते हैं जिन्हें इस जादू की झप्पी की दरकार है, जरूरत है आपकी तरफ से।
किस डे पिक्स के लिए क्लिक करें