4 एक्सपर्ट का बजट एनालिसिस:सैलरीड क्लास को 7.5 लाख तक टैक्स फ्री इनकम, लेकिन शर्तें लागू; 47 लाख युवाओं को भत्ता, लेकिन किन्हें साफ नहीं

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वित्त मंत्री का एक घंटे 27 मिनट लंबा बजट भाषण और 45.03 लाख करोड़ का बजट। आम लोगों के लिए इसे पूरी तरह समझना बेहद मुश्किल है। इसीलिए भास्कर के एक्सपर्ट्स ने इस बजट के अहम बिंदुओं को डिकोड किया है।

टैक्स प्रोविजन्स पर स्वाति कुमारी, स्किल डेवलपमेंट और खेती-किसानी पर अवध ओझा, शिक्षा पर आनंद कुमार और कॉम्पिटिटिव एक्जाम देने वाले युवाओं की जरूरतों पर विजेंद्र चौहान के व्यूज यहां पढ़ें। साथ ही जानें कि इन एक्सपर्ट्स ने बजट को 10 में से कितने नंबर दिए हैं...

टैक्सपेयर्स बजट, बता रही हैं स्वाति कुमारी:सैलरीड क्लास की 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी टैक्स फ्री; नई टैक्स रिजीम के स्लैब भी बदले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को राहत तो दी, लेकिन उनको... जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में नया इनकम टैक्स सिस्टम चुनेंगे। पुराना टैक्स सिस्टम लेने वाले टैक्स पेयर्स पहले जैसे ही टैक्स देते रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

एजुकेशन बजट आनंद कुमार से समझिए:157 नर्सिंग कॉलेज और टीचर्स ट्रेनिंग के लिए एक्सीलेंस इंस्टीट्यूट खुलेंगे; एकलव्य स्कूलों में 38,800 नौकरियां

उम्मीदें खूंटे से बंधी मवेशी जैसी होती हैं। चारा पूरा खाती हैं, लेकिन जरूरी नहीं दूध भी उतना ही देती जाएं। स्टूडेंट्स की उम्मीदों के साथ बजट में कुछ ऐसा ही हुआ है। बजट की सात प्राथमिकताओं को सप्त ऋषि बजट कहा गया, इसमें एजुकेशन पर फोकस नहीं है, हालांकि यूथ पावर जरूर शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

जॉब बजट बता रहे हैं अवध ओझा:47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता, 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे

देश का यूथ, फाइनेंस मिनिस्टर यानी निर्मला सीतारमण से आज जॉब्स को बूस्टर डोज देने की उम्मीद कर रहा था, ताकि फ्यूचर ब्राइट हो जाए। उनका भी और देश का भी। वित्त मंत्री ने भाषण में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्टायपेंड देने की बात कही। युवा इंटरनेशनल मार्केट में नौकरियों के लिए तैयार हो सकें, इसके लिए देश में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने का ऐलान भी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

किसानों को लोन के लिए डेढ़ लाख करोड़ बढ़ाए:स्टार्टअप्स के लिए अलग से फंड, 3 साल में 1 करोड़ लोगों को नेचुरल फार्मिंग से जोड़ने का प्लान

ऊंट के मुंह में जीरा... ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। अब एक विज्ञापन भी याद कीजिए... पियो बिसलेरी! जी हां वही ऊंट जो बिसलेरी भी पी रहा है। इस बार के कृषि बजट में किसानों के साथ भी कुछ यही स्थिति है। काम की घोषणाएं जीरा भर और कुछ ऐलान ऐसे जो ऊंट को बिसलेरी पिलाने जैसे लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

बजट 2023-24 से जुड़ी बातें जो परीक्षा में आएंगी काम:GDP से बजट शब्दावली तक, 7 सवालों में समझें सिविल सर्विसेज की कैसे करें तैयारी

बजट 2023-24 आ चुका है। मैं विजेंद्र चौहान (पैनल हेड - दृष्टि आईएएस, मॉक टेस्ट) आपको बता रहा हूं कि सिविल सर्विसेज और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में इस बजट से जुड़े क्या सवाल पूछे जा सकते हैं। पूरे बजट से स्टूडेंट्स के काम के जनरल नॉलेज को सवाल-जवाब में समेट कर आपको बता रहा हूं। 7 सवाल और उनके जवाब जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जीत दिला सकते हैं... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...