• Hindi News
  • Business
  • Market
  • Unlisted Market Close To Loss Due To Decrease In Transaction, Heavy Valuations Of Many Companies Fall

बाजार में उतार-चढ़ाव का असर:ट्रांजेक्शन में कमी से अनलिस्टेड मार्केट थमने के करीब, कई कंपनियों के वैल्यूएशन में भारी गिरावट

मुंबई3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सेकेंडरी मार्केट काफी कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है - Dainik Bhaskar
सेकेंडरी मार्केट काफी कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है
  • एचडीबी फाइनेंशियल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज आदि अनलिस्टेड कंपनियां हैं
  • इन कंपनियों में ट्रेडिंग हो रही है, पर खरीदने वाला कोई निवेशक नहीं है

देश में अनलिस्टेड स्टॉक मार्केट लगभग थमने के करीब आ गया है। क्योंकि वैल्यूएशन का भारी फटका इन कंपनियों को लग रहा है। पब्लिक मार्केट में कारोबार के लिए यह कंपनियां कुछ समय में लिस्ट होनेवाली हैं, लेकिन इस समय कोई स्पष्टता नहीं है।

जो कंपनियां लिस्ट होने के लिए सेबी के पास डीआरएचपी फाइल की हैं, उनमें प्रमुख रूप से एचडीबी फाइनेंशियल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, हीरो फिनकॉर्प और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी अन्य कंपनियां हैं। इन कंपनियों में ट्रेडिंग तो हो रही है, पर इन्हें खरीदनेवाला कोई नहीं है। शेयरों में कारोबार दो तरह से होते हैं। एक तो लिस्टेड यानी जो शेयर बीएसई या एनएसई में लिस्ट होते हैं, उसमें कारोबार होता है। दूसरा अनलिस्टेड यानी जो कंपनियां लिस्ट होती हैं, उसमें आईपीओ से पहले कुछ हिस्सा निवेशक खरीदते हैं। फिर आईपीओ में वे बेचकर उससे निकल जाते हैं। इसे अनलिस्टेड मार्केट कहते हैं।

कई कंपनियों को आईपीओ के लिए मिली है मंजूरी

एक अग्रणी ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक बाजार में इस समय गिरावट है। सेबी द्वारा डीआरएचपी को मंजूरी देने के 6 महीने बाद भी कई कंपनियां आईपीओ लाने को तैयार नहीं हैं। सेकेंडरी मार्केट कम वोल्युम के साथ कारोबार कर रहा है। ब्लूचिप कंपनियों जैसे एचडीएफसी सिक्योरिटीज फरवरी में 9,000 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी। अब इसका शेयर 7,500 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसकी कीमत में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स 30 रुपए से गिरकर 24 रुपए पर आ गया

इसी तरह एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस का शेयर कुछ समय पहले 1,100 रुपए पर कारोबार कर रहा था। लेकिन अब इसका वैल्यूएशन घटकर 925 रुपए हो गया है। इसकी कीमत में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हीरो फिनकॉर्प की बात करें तो यह सेकेंडरी बाजार में फरवरी में 900 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, अब यह 850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का अनलिस्टेड शेयर 30 रुपए से घटकर 24 रुपए पर आ गया है।

लिस्टेड शेयर्स सस्ते भाव पर कर रहे हैं कारोबार

निवेशकों का मानना है कि इस आर्थिक अनिश्चितता के बीच कम से कम दो सालों के लिए पैसा अटक सकता है। स्टॉक लिस्टेड होने के बाद उसमें एक साल का लॉक इन पीरियड भी होता है। एक ब्रोकर हाउस के मुताबिक जब लिस्टेड शेयर्स सस्ती कीमत पर मिल रहा है, तो अनलिस्टेड शेयर की खरीदी करना ठीक नहीं है। निवेशक तभी अनलिस्टेड शेयर को खरीदेगा, जब लिस्टेड शेयर का वैल्यूएशन उससे ज्यादा होगा।