ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। BSE लिस्टेड इस स्मॉल-कैप स्टॉक का प्राइस पिछले एक साल में ₹10.10 से ₹104.90 पर पहुंच गया है। यानी एक साल में कंपनी ने इन्वेस्टर्स को लगभग 1000% का रिटर्न दिया है।
एक साल में ₹1 लाख बना ₹10 लाख
अगर आपने एक साल पहले ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के 1 लाख रुपए के शेयर खरीदे होते, तो आज आपका इन्वेस्टमेंट बढ़कर करीब 10 लाख रुपए हो जाता। इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते एक महीने में ही 37% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने करीब 85% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
24:100 के रेश्यो से बोनस शेयर भी दिए
इतना ही नहीं ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले अपने निवेशकों को 24:100 के रेश्यो से बोनस शेयर भी दिए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने हर 100 शेयर पर 24 बोनस शेयर अपने निवेशकों को दिए।
शुक्रवार को 104.90 रु के स्तर पर बंद हुआ
यह मल्टीबैगर स्टॉक सिर्फ BSE पर ट्रेड के लिए अवेलेबल है। पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी एक दिन पहले शुक्रवार (31 मार्च) को BSE का यह स्टॉक 2.66% यानी 2.72 रुपए की तेजी के साथ 104.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस कंपनी का 52-वीक लो ₹9.44 और 52-वीक हाई ₹109.83 प्रति शेयर है।
कंपनी का मार्केट कैप 166.76 करोड़ रुपए का है
कंपनी का मार्केट कैप 166.76 करोड़ रुपए का है। ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया को पहले VMV हॉलीडेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी सभी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है।
रिस्की है छोटी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश
स्टॉक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.