अगर आपके घर पर कोई भी पुराना 4जी फोन रखा है तो आप आसानी से जियोफोन नेक्स्ट पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। रिलायंस रिटेल ने लिमिटेड समय के लिए जियोफोन नेक्स्ट 'एक्सचेंज टु अपग्रेड' ऑफर लॉन्च किया है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपए है जो डिस्काउंट के बाद 4,499 रुपए हो जाएगी। रिलायंस जियो और गूगल ने साथ में रिसर्च कर किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है।
ऑफर के तहत किसी भी कंपनी का 4जी फीचर फोन या स्मार्टफोन दिया जा सकता है। ग्राहक पुराना 'जियोफोन' भी देकर भी 2,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। मतलब अगर आपके पास कोई पुराना 4जी फीचर फोन है तो भी आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपको अपने नजदीक के जियोमार्ट और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर जाकर 4जी फोन देना है। इसके बाद आपको 6,599 रुपए का जियोफोन नेक्स्ट सिर्फ 4,499 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा।
इसमें मिलेंगे कई खास फीचर
इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसके कैमरा में ही ट्रांसलेशन फीचर है। ट्रांसलेशन फीचर के जरिए किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट में हाथ से टाइपिंग का झंझट नहीं है। आप लाइव ट्रांसक्राईब एप का उपयोग कर आप आसानी से अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं। आप इसमें ओटीजी सपोर्ट वाली पेनड्राइव भी लगाकर उपयोग कर सकते हैं।
जियोफोन नेक्स्ट-स्पेसिफिकेशंस
स्क्रीन- 5.45 इंच एचडी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, जियो और गूगल के प्रीलोडेड एप्स, प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम, डुअल सिम, ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, बैटरी 3500 एमएएच, प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215, 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा, ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट, जी सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.