• Hindi News
  • Business
  • Aadhar Card Link Bank Account Important Notice; Mandatory For Customers Who Receiving Benefits Or Subsidy From Govt

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर:जल्द ही बैंक अकाउंट को आधार से करा लें लिंक, वरना बंद हो सकती है पेंशन और LPG सब्सिडी

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने पेंशन और LPG सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए बैंक खाते का आधार नंबर से लिंक करने को कहा है। कई लोगों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप घर बैठे ही उसे लिंक कर सकते हैं। हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं।

SBI यूजर ऐसे करें ऑनलाइन लिंक

  • www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
  • स्क्रीन की बायीं तरफ दिखाई दे रहे "My Accounts" (मेरे खाते) के तहत "Link your Aadhaar number" (अपना आधार नंबर जोड़ें) पर जाएं।
  • अगले पृष्ठ पर खाता संख्या का चयन करें, आधार संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम 2 अंक (इन्हें बदला नहीं जा सकता) दिखाई देंगे।
  • मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

ATM के जरिए

  • SBI ATM में जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें और पिन डालें।
  • अब 'सर्विस- रजिस्ट्रेशंस' विकल्प चुनें। मेन्यू में आधार रजिस्ट्रेशन को चुनें।
  • अब अकाउंट का प्रकार चुनकर आधार नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक खाते और आधार के लिंक हो जाने का मैसेज आ जाएगा।

UADAI की वेबसाइट से भी कर सकते हैं लिंक

  • सबसे पहले UADAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Aadhaar Services’ वाले सेक्शन पर क्लिक कर ‘Check Aadhaar/Bank Account Linking Status’ पर जाएं।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा। यहां आपसे 12 संख्या वाला आधार नंबर मांगा जाएगा।
  • पहले आधार नंबर दी गई जगह पर भरें। उसके बाद स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड भी दिखाएगा, जिसे देखकर भरने के बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • ऐसे में आपको ओटीपी उसमें डालना होगा और फिर लॉगिन करना होगा।
  • अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ होगा, तो आपको सामने यह बधाई संदेश मिलेगा- “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”।

बैंक जाकर करा सकते हैं लिंक
बैंक अकाउंट में आधार नंबर की सीडिंग के लिए ग्राहक निकटतम SBI शाखा में संपर्क कर सकते हैं। वहां जाकर आपको अपने आधार की फोटो कॉपी देनी होगी। लेकिन जब बैंक जाएं तो ओरिजनल आधार कार्ड अपने पास रखें।

आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने के फायदे
पेंशन, LPG सब्सिडी या सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली रकम अब सीधे बैंक अकाउंट में ही आती है। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर सरकारी सब्सिडी बैंक खाते में पाना चाहते हैं तो आपको आधार नंबर, खाते में ऐड कराना होगा। सरकार की ओर से बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 31 मार्च 2021 तक सभी बैंक खाते ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक हो जाएं।