अडाणी ग्रुप ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का FPO वापस लेने के बाद अब अपना बॉन्ड सेल प्लान भी ड्रॉप कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में भारी गिरावट के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी पहली पब्लिक बॉन्ड्स सेल से 10 बिलियन रुपए ($122 million) यानी 1003 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया था, जिसे अब कंपनी ने कैंसिल कर दिया है।
ब्लूमबर्ग ने दिसंबर में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि भारतीय अरबपति गौतम अडाणी के ग्रुप की प्रमुख फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज ने जनवरी में पब्लिक नोट जारी करने का प्लान बनाया था। अडाणी ग्रुप बॉन्ड्स की इस पब्लिक सेल लिए एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, AK कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और ट्रस्ट कैपिटल के साथ मिलकर काम कर रहा था, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है।
अमेरिका बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के कारण गौतम अडाणी ने अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को वापस लिया था। अब इस वजह से ही अडाणी ग्रुप ने कंपनी की पब्लिक बॉन्ड्स सेल को भी कैंसिल करने का फैसला किया है।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने FPO रद्द किया, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
हिंडेनबर्ग ने अडाणी ग्रुप के शेयर्स को बताया 85% ओवरवैल्यूड
हिंडेनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अडाणी ग्रुप की सभी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। इसके साथ ही हिंडेनबर्ग ने ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों को 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया था।
मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप भी लगाया
इतना ही नहीं फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग करने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग के सभी आरोपों को झूठा बताया है।
अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया झूठा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी के शेयर्स में भारी गिरावट
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप की हालत खराब हो गई है। इस रिपोर्ट के कारण अडाणी ग्रुप के शेयरों में अब तक 70% गिरावट आ गई है और उसका मार्केट कैप भी 100 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया है। 24 जनवरी की शाम को हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 3400 रुपए के करीब थी। शुक्रवार को यह करीब एक हजार रुपए तक नीचे आ गया था, फिर रिकवर होकर 1,531 रुपए पर बंद हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.