अडाणी ग्रुप ने अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट के 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही (Q3FY23) के रिजल्ट अनाउंस कर दिए हैं। इस तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 110% बढ़कर 103 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 49 करोड़ रुपए रहा था।
अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 16% घटा
Q3FY23 में अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16% घटकर 1,315 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 1,479 करोड़ रुपए रहा था। ऑपरेशन से अडानी पोर्ट्स का रेवेन्यू 17.5% (YoY) बढ़कर Q3FY23 में 4,786.17 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 4,072 करोड़ रुपए था।
अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट 46% बढ़ा
वहीं तीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 46.4% बढ़कर 369 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट 252 करोड़ रुपए रहा था। अंबुजा सीमेंट का रेवेन्यू भी 10.5% बढ़कर 4,128 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 3,735 करोड़ रुपए रहा था।
अडाणी ट्रांसमिशन का मुनाफा 78% बढ़ा
एक दिन पहले 6 फरवरी को अडानी ट्रांसमिशन ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए थे। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 78% बढ़कर 474.72 करोड़ रुपए हो गया है। ये पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 267 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3,551.7 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,911.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 22% ज्यादा है।
कंपनी ने कहा था कि डिस्ट्रीब्यूशन लॉसेज घटकर 5.6% हो गए हैं। कलेक्शन एफिशिएंसी 100% से ऊपर रही। हालांकि, हाल के समय में कोयले की कीमतों और बिजली खरीद लागत में बढ़ोतरी का प्रभाव मंथली बिलिंग में फ्यूल एडजस्टमेंट चार्जेज की रिकवरी से आंशिक रूप से ऑफसेट हो गया है।
अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में तेजी
तीसरी तीमाही के रिजल्ट आने के पहले अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 5.00% गिरकर 844 रुपए पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स 1.93% यानी 10 रुपए बढ़कर 555 रुपए और अंबुजा सीमेंट 1.95% (7.40 रुपए) की तेजी के साथ 387.15 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर आज 6 रुपए गिरकर 1,249 रुपए पर बंद हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.