लगातार 3 दिन सोने के दाम कम होने के बाद आज फिर से बढ़े हैं। आज सोना 166 रुपए महंगा होकर 47,027 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि MCX पर सोना आज भी कमजार हुआ है। सोना यहां दोपहर करीब 4:30 बजे 46,905 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज ये 867 रुपए महंगी होकर 68,567 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
अप्रैल में सोना 2800 और चांदी 5700 रुपए महंगी हुई
अप्रैल महीने में ही सोना 2,837 महंगा होकर 47,027 पर पहुंच गया है। 31 मार्च को ये 44,190 रुपए पर था। वहीं अप्रैल में चांदी भी 5700 रुपए महंगी हुई है। 31 मार्च को अब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 68,567 रुपए पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने की उम्मीद है।
55 से 60 हजार तक जाए सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि अभी कोरोना के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में इसका फायदा सोने को मिल सकता है। आने वाले महीनों में सोना फिर 55 हजार तक पहुंच सकता है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का अनुमान है कि अगर ऐसा ही महौल रहा तो आने वाले 5 से 6 महीनों यानी दिवाली तक सोना 60 हजार रुपए पर पहुंच सकता है।
इस समय सोने में निवेश करना रहेगा सही
रूंगटा सिक्योरिटीज में CFP और पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि सोने में अभी जिस हिसाब की तेजी है अगर वैसा ही चलता रहा तो सोना मई के आखिर तक 55 हजार तक पहुंच सकता है। अभी कोरोना के कारण ज्यादातर चीजें सोने के सपोर्ट में ही हैं। ऐसे में अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं।
क्यों महंगा हो रहा सोना
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.