टाटा ग्रुप की एअर इंडिया रिपब्लिक डे के मौके पर एक सेल लेकर आया है। इस रिपब्लिक डे सेल में एअर इंडिया डोमेस्टिक एयर ट्रैवल की टिकटों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। एअर इंडिया ने अपनी इस साल का नाम 'FlyAI Sale' रखा है। इस सेल में आप सिर्फ 1,705 रुपए में भी फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं।
23 जनवरी को खत्म हो जाएगी एअर इंडिया की यह सेल
इस सेल में टिकट खरीदने के लिए अब आपके पास सिर्फ एक और दिन बचा है। यह सेल 21 जनवरी को शुरू हुई थी और 23 जनवरी को खत्म हो जाएगी। एअर इंडिया की इस सेल में कस्टमर्स 1 फरवरी से लेकर 30 सितंबर 2023 तक की अवधि के दौरान की डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट बुक करा सकते हैं। इस सेल में कुछ सीटें ही अवेलेबल हैं।
एयरलाइन के अनुसार, यह सेल सभी एअर इंडिया सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट्स, मोबाइल एप्स और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए अवेलेबल है। साथ ही इस सेल में टिकट प्राइस पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक की जा रही हैं।
डिस्काउंट वाले टिकट सिर्फ इकनॉमी क्लास में अवेलेबल होंगे
एअर इंडिया के यह डिस्काउंट वाले टिकट्स सिर्फ इकनॉमी क्लास में अवेलेबल होंगे। यह टिकट्स देश के घरेलू नेटवर्क में ट्रैवल के लिए ही लागू रहेंगे। एअर इंडिया ने बताया कि यह डिस्काउंट 49 घरेलू जगहों के लिए अवेलेबल हैं। इस सेल में टिकट की प्राइस 1705 रुपए से शुरू है।
FlyAI सेल में मिल रही कुछ वन-वे टिकट की प्राइस
रिपब्लिक डे के चलते कैंसिल रहेंगी कुछ फ्लाइट्स
एअर इंडिया ने शुक्रवार को बताया था कि वह भारतीय वायु सेना की रिपब्लिक डे की तैयारियों के चलते कुछ रूट्स की उड़ाने कैंसिल करेगी। दिल्ली से और दिल्ली को जाने वाली सभी फ्लाइट्स 19 से 24 जनवरी के बीच कैंसिल रहेंगी। 26 जनवरी के दिन भी सुबह 10:30 से दोपहर 12:45 बजे तक फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.