पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारती एयरटेल ने नए ग्राहक जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने में पछाड़ा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ताजा डाटा के मुताबिक, अक्टूबर में 36.7 लाख नए ग्राहक भारती एयरटेल से जुड़े हैं। इसके साथ भारती एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 33.02 करोड़ पर पहुंच गई है।
रिलायंस जियो से 22.2 लाख ग्राहक जुड़े
TRAI के डाटा के मुताबिक, अक्टूबर में रिलायंस जियो से 22.2 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। इसके साथ रिलायंस जियो के कुल सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 40.63 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में 26.5 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का साथ छोड़ा है। इसके साथ कंपनी के कुल सब्सक्राइबर की संख्या घटकर 29.28 करोड़ रह गई हैं। वहीं, सरकारी कंपनी BSNL को 10,208, MTNL को 7307 और रिलायंस कम्युनिकेशन को 1488 ग्राहकों का नुकसान हुआ है।
ओवरऑल टेलीकॉम सब्सक्राइबर में हुआ इजाफा
अक्टूबर 2020 में देश में ओवरऑल टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस में इजाफा हुआ है और इनकी संख्या बढ़कर 117.18 करोड़ हो गई है। सितंबर में कुल टेलीकॉम सब्सक्राइबर 116.86 करोड़ थे। कुल वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या 114.85 करोड़ से बढ़कर 115.18 करोड़ हो गई है। हालांकि, अक्टूबर महीने में वायरलाइन वाले सब्सक्राइबर की संख्या घटकर 1.99 करोड़ रह गई है। सितंबर में इनकी संख्या 2 करोड़ से ज्यादा थी।
वायरलाइन सेगमेंट में जियो से 2.45 लाख ग्राहक जुड़े
वायरलाइन सेगमेंट में अक्टूबर में रिलायंस जियो से सबसे ज्यादा 2,45,912 ग्राहक जुड़े हैं। इसके बाद भारती एयरटेल से 48,397 ग्राहक जुड़े हैं। वोडाफोन इंडिया लिमिटेड से 9400 और क्वाडरांट से 5198 ग्राहक जुड़े हैं। BSNL के 1,76,408 वायरलाइन ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ा है। वहीं, दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही रिलायंस कम्युनिकेशन से 1,60,470 ग्राहक अलग हुए हैं। 34,311 ग्राहकों ने टाटा टेलीसर्विसेज और 24,807 ग्राहकों ने MTNL का साथ छोड़ा है।
ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस में भी बढ़ोतरी
अक्टूबर महीने में देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस में 1.7% की बढ़ोतरी हुई है। अब देश में 73.48 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं। इसमें वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या 97% है। मोबाइल आधारित ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर की संख्या 1.15% की ग्रोथ के साथ 71.26 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर में टॉप-5 सर्विस प्रोवाइडर्स की 98.85% बाजार हिस्सेदारी रही है। इसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड, BSNL और अटरिया कन्वर्जेंस शामिल हैं।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.