टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार (6 अक्टूबर) से अपनी एयरटेल 5G प्लस सर्विस 8 शहरों में शुरू कर दी है। एयरटेल ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स रोलआउट पूरा होने तक अपने मौजूदा डेटा प्लान पर ही 5G सर्विसेस का आनंद ले सकते हैं।
8 शहरों में एयरटेल 5G प्लस सर्विस लॉन्च
एयरटेल ने स्टेटमेंट में बताया है कि 8 शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में एयरटेल 5G प्लस सर्विस लॉन्च कर दी गई है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो एयरटेल की 5G प्लस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट पूरा करना जारी रखे हुए है। कंपनी का कहना है कि 2023 तक पूरे देश में 5G सेवा का विस्तार कर दिया जाएगा।
5G के लिए सिम बदलने की कोई जरूरत नहीं
कंपनी ने बताया कि जिन कस्टमर्स के पास 5G स्मार्टफोन हैं, वे अपने मौजूदा डेटा प्लान पर ही हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस सर्विस का आनंद ले सकते हैं, वो भी तब तक, जब तक कि कंपनी का रोलआउट पूरा नहीं हो जाता। अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आपको सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है। आपके 4G सिम पर ही आपको 5G सर्विस मिलेगी, बस आपका फोन 5G होना चाहिए। मौजूदा एयरटेल 4G सिम में 5G इनेबल होने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा।
5G में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी
सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5G प्लस एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर चलता है, जिसे दुनिया में सबसे डेवलप्ड इकोसिस्टम माना जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि भारत में सभी 5G स्मार्टफोन एयरटेल नेटवर्क पर निर्बाध रूप से काम करें। कंपनी 4G की तुलना में 5G में 20-30 गुना ज्यादा स्पीड के साथ शानदार वॉयस और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्शन का अनुभव देने का वादा करती है। कंपनी का मानना है कि 5G प्लस से एयरटेल 4G की तुलना में 30 गुना ज्यादा फास्ट डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी।
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गोपाल वित्तल ने लॉन्च पर कमेंट करते हुए कहा कि एयरटेल पिछले 27 सालों से इंडिया के टेलीकॉम रेवोल्यूशन में सबसे आगे रहा है। आज हमारी यात्रा में एक और कदम है, क्योंकि हम अपने कस्टमर्स के लिए सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए बेहतरीन नेटवर्क का निर्माण करते हैं।
गोपाल ने आगे कहा, 'हमारे लिए हमारे कस्टमर्स सबसे पहले हैं। इसलिए हमारी सर्विस 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम पर भी काम करेगी, जो कस्टमर्स के पास है। 5G सर्विस से हम कस्टमर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करना चाहते हैं।
5G में इन सेवाओं का फायदा मिलेगा
एयरटेल के मुताबिक, 5G प्लस आने वाले सालों में लोगों के कम्युनिकेशन, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एयरटेल 5G प्लस से हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने जैसे काम सुपरफास्ट स्पीड से कर सकेंगे।
5 अक्टूबर से शुरू हुआ JIO का ट्रू 5G बीटा ट्रायल
एयरटेल से पहले रिलायंस जियो की ट्रू-5G सर्विस 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। जियो ने सर्विस का बीटा ट्रायल देश के 4 शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से शुरू किया है। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट किया गया है।
यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी डिटेल्ड 5G सर्विस लॉन्च करेगी। इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.