दिग्गज ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन ने नए बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम को लॉन्च कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। कंपनी ने नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम अमेजन वन लॉन्च किया है। इस बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम की खासियत यह है कि आप सिर्फ हाथ दिखाकर किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। इससे आसानी से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट किया जा सकेगा।
शॉपिंग के लिए किसी भी कार्ड की जरूरत नहीं
अमेजन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अब आपको शॉपिंग करते समय किसी भी तरह के कार्ड को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ हाथ को स्कैन कर आप शॉपिंग कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि अपने इस नए सिस्टम के लिए वह ग्राहकों से फीडबैक ले रही है जिसके बाद सिएटल में अमेजन के दो फिजिकल स्टोर्स पर इनका ट्रायल किया जाएगा।
इसके अलावा किसी गेट पर यह गेट पास का भी काम करेगा। अमेजन के इस पेमेंट सिस्टम से ऑफिस और स्टेडियम में एंट्री की राह भी आसान होगी। बता दें कि अमेजन इसका इस्तेमाल वाशिंगटन के अपने रिटेल स्टोर्स में करेगी।
अलीपे ने स्माइल टु पे सिस्टम पेश किया था
गौरतलब है कि अमेजन से पहले चीन में अलीपे ने स्माइल टु पे सिस्टम पेश किया है। इस सिस्टम के तहत आईपैड की साइज की एक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए यूजर्स चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं, हालांकि इस तरह के बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम के साथ प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के सिस्टम से हैकर्स की राह आसान रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.