• Hindi News
  • Business
  • Apple Removed 4500 Chinese Games From App Store, Decided To Come Under Pressure From Internet Policy Of Chinese Government

चीन के नए नियम:एपल ने ऐप स्टोर से हटाए 4500 चीनी गेम्स, चीनी सरकार की इंटरनेट पॉलिसी के दवाब में आकर लिया फैसला

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है - Dainik Bhaskar
इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है
  • 1 जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम के बाद हर दिन गेम्स को ऐप स्टोर से हटाया जा रहा है
  • चीन के नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक ऐप प्रभावित हो सकते हैं

एपल ने इंटरनेट पाॅलिसी के तहत एपल स्टोर से लगभग 4500 गेम्स को हटा दिया है। टेकनोड के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह में केवल दो दिनों में चाइना ऐप स्टोर से 3,000 से अधिक गेम्स को हटाया गया है। बता दें कि चीनी सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी की गई इंटरनेट पाॅलीसी के दवाब के कारण एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा गेम्स हटाने पड़े हैं।

नए नियमों में गेम डेवलपर्स को चीन के एपल ऐप स्टोर में अपने एप अपलोड करने से पहले चीनी नियामकों से एप्रूवल लेना अनिवार्य है।

चीन एक साल में 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है 

एपल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर टॉड कुहन्स ने कहा है कि 1 जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम से हम हर दिन कई गेम एप्स को अपने स्टोर से हटा रहे हैं। अफसोस की बात यह है कि चीन एक साल में लगभग 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है और इस प्रक्रिया में छह से 12 महीने लगते हैं, जिससे एप को स्टोर तक अपलोड होने में काफी वक्त लग जाता है। हमने 1 जुलाई को 1,571, 2 जुलाई को 1,805 और 3 जुलाई को 1,276 गेम एप्स को अपने स्टोर से हटाए हैं।

20,000 से अधिक ऐप हो सकते हैं प्रभावित

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक ऐप प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...