• Hindi News
  • Business
  • Bank FD ; SBI FD ; Fixed Deposit ; Post Office Saving Scheme ; Post Office Kisan Vikas Patra Scheme Or SBI Fixed Deposit, Know Where You Will Get More Benefit By Investing

सुरक्षित निवेश:पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम या SBI फिक्स्ड डिपॉजिट, जानें कहां निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में पैसा निवेश करने पर आपको 6.9% ब्याज मिलता रहेगा। आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.40% ब्याज दे रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां निवेश करने पर ज्यादा फायदा होगा।

किसान विकास पत्र (KVP)

  • किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है।
  • KVP में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए।
  • इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
  • योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी।
  • अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
  • इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट में 7 दिन से 10 साल के लिए कर सकते हैं निवेश
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर सकते हैं। इस बैंक आपको 2.9 से 5.4% ब्याज मिल रहा है। यहां देखें SBI किस अवधि के लिए FD कराने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा।

SBI एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन2.9
46 से 179 दिन3.9
180 से 210 दिन4.4
211 से एक साल4.4
1 साल अधिक से 2 साल से कम4.9
2 साल से 3 साल से कम5.1
3 साल से 5 साल से कम5.3
5 साल से 10 साल5.4

5 साल के लिए निवेश मिलता है टैक्स छूट का लाभ
FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। 80 सी के तहत 1.5 रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं।

कहां निवेश करने पर आपका पैसा जल्दी डबल होगा?

किसान विकास पत्र
इसमें निवेश करने पर आपको अधिकतम 6.90% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में करीब 10 साल 4 महीने का समय लगेगा।

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट
इसमें अधिकतम ब्याज 5.40% मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 13 साल 4 महीने का समय लगेगा।

क्या है रूल ऑफ 72?
एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको सालाना फीसदी ब्याज मिल रहा है तो ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा। यानी 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे।

नोट: बैंक और पोस्ट ऑफिस समय-समय पर ब्याज दरों की समीक्षा करते रहते हैं।