• Hindi News
  • Business
  • Bank Holiday May 2022 List; Banks Closed For Up To 11 Days | Important Updates And Latest List

बैंक हॉलिडे लिस्ट:मई में 11 दिन बैंकों में नहीं होगा काम काज, छुट्‌टी के दिन से होगी महीने की शुरुआत

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मई में बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत ही छुट्‌टी से हो रही है। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
1 मईरव‍िवारसभी जगह
2 मईरमजान ईद/ईद उल फितरकेरल
3 मईपरशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद-यूआई-फित्रा)/बसवा जयंती/अक्षय तृतीयाकेरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद
7 मईदूसरा शनिवारसभी जगह
8 मईरविवारसभी जगह
9 मईरवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिनपश्चिम बंगाल
15 मईरविवारसभी जगह
16 मईबुद्ध पूर्णिमात्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नई दिल्ली
22 मईरविवारसभी जगह
28 मईचौथा शनिवारसभी जगह
29 मईरविवारसभी जगह

पश्चिम बंगाल में 7 मई में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 7 मई को दूसरा शनिवार और 8 मई को रविवार है। इसके अलावा 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर भी बैंक बंद रहेंगे।