• Hindi News
  • Business
  • Bank Holiday ; Ramnavmi ; Navratri ; Banks Will Be Closed For Two Consecutive Days On 13 And 14, Banks Will Not Have 8 Days Of Functioning Till 30 April

हॉलिडे लिस्ट:13 और 14 अप्रैल को लगातार दो दिन बंद रहेंगे बैंक, 30 अप्रैल तक बैंकों में 8 दिन नहीं होगा कामकाज

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इस महीने 13 से 30 अप्रैल तक 8 छुट्टी पड़ेंगी। 13 अप्रैल को गुडी पड़वा, उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर और वैशाखी सहित कई अन्य त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। इन 8 छुटि्टयों को देखते हुए आपको अपने काम निपटा लेने चाहिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अप्रैल में बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारण
13उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी और बिजु फेस्टिवल
14डॉक्टर अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति और बोहाग बिहू
15हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर और सरहुल
16बोहाग बिहू
18रविवार
21राम नवमी और गरिया पूजा
24चौथा शनिवार
25रविवार

नोट: बैंक अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें