नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके पहले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
दो दिन की छुट्टी से होगी महीने की शुरुआत
इस महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्टी के साथ होगी। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और 2 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके बलावा अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।
इस महीने कई लॉन्ग वीकेंड
इस महीने अलग-अलग जगहों के हिसाब से 3 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। पहला 7 से 9 अप्रैल, दूसरा 14 से 16 अप्रैल और तीसरा 21 से 23 अप्रैल। इसके अलावा यह महीना छुट्टी के साथ खत्म होगा। 30 अप्रैल को रविवार है।
ये खबरें भी पढ़े
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा:अब ये बढ़कर 42% हुआ, यहां समझें इससे कितनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की गई है। 24 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने DA में बढ़ोतरी पर फैसला लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते को 38% से बढ़कर 42% किया है। इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी से लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, हाई स्पीड 5G बैंड सपोर्ट के साथ मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी
सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने F-सीरीज के स्मार्टफोन में 13-बैंड 5G सपोर्ट के साथ 5Nm का सेग्मेंट फर्स्ट प्रोसेसर और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस हैंडसेट को कंपनी के पुराने गैलेक्सी A13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपए रखी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.