शेयर बाजार में निवेश करने के लिए साहस, सावधानी, अनुभव, धैर्य, कॉमन सेंस और समय की परख की जरूरत होती है। अगर आपके पास यह नहीं है तो भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छा फायदा कमा सकते हैं।
ये सुझाव दैनिक भास्कर की नॉलेज सीरीज के अंतर्गत स्टॉक मार्केट से पूंजी बनाने के संबंध में आयोजित वेबिनार में एक्सपर्ट मधुसूदन केला और नीलेश शाह ने दिए।
शेयर बाजार में निवेश से कतराते हैं कई लोग
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा, देश में शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या 8 करोड़ पार कर गई है। इसमें भी सालभर के भीतर 2 करोड़ से ज्यादा निवेशक जुड़े हैं। लेकिन अधिकांश निवेशक शेयर बाजार में निवेश और फायदा कमाने के मूलभूत नियमों का पालन नहीं करते। ऐसे भी कई निवेशक हैं जो शेयर बाजार में निवेश से कतराते हैं।
उन्होंने कहा, म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर बहुत ही अनुभवी होते हैं। इनसे कम जोखिम के साथ अपने निवेश पर अधिक फायदा ले सकते हैं। मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ज्यादा लालच करने या बहुत ज्यादा डरने से स्टॉक मार्केट से लाभ नहीं कमाया जा सकता।
इन एक्सपर्ट ने कई वास्तविक कहानियों से शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करके सैकड़ों गुना लाभ कमाने वाले लोगों का उदाहरण दिया। एक्सपर्ट्स ने शेयर बाजार में निवेश के लिए किन बातों का ध्यान रखें और किन गलतियों से बचें, इस पर कई सुझाव भी दिए।
इस मौके पर दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल के शून्य से शिखर तक पहुंचने के सफर को भी याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएनबीसी आवाज के पूर्व प्रबंध संपादक आलोक जोशी ने किया। दैनिक भास्कर समूह के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल भी वेबिनार में मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.