• Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 19 January 2023 Share Market, Trade BSE,5Nifty, Sensex Live News Updates

शेयर बाजार में गिरावट:सेंसेक्स 187 अंक गिरकर 60,858 पर बंद, निफ्टी 57 अंक टूटा; अडाणी एंटरप्राइज टॉप लूजर

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार (19 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 187 अंक गिरकर 60,858 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 18,107 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही। वहीं 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

अडाणी एंटरप्राइज टॉप लूजर
अडाणी एंटरप्राइजेज, एशियल पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक समेत निफ्टी-50 के 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कोल इंडिया, UPL, ONGC, BPCL, टाटा स्टील, पावर ग्रिड समेत निफ्टी के 15 शेयरों में तेजी रही। वहीं एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, प्राइवेट बैंक, मीडिया, रियल्टी, FMCG और फार्मा सेक्टर में गिरावट रही। सिर्फ IT और PSU बैंक सेक्टर में मामूली तेजी देखने मिली।

बुधवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में बुधवार (18 जनवरी) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 390 अंक बढ़कर 61,046 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 18,165 पर पहुंच गया था।