• Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 29 July Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

शेयर मार्केट:निफ्टी ने 17100 के लेवल को किया पार, सेंसेक्स 712 पॉइंट उछकर बंद; मेटल शेयर्स में जोरदार तेजी रही

मुंबई8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी रही। सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25% ऊपर 57,570.25 पर और निफ्टी 228.70 अंक या 1.35% ऊपर 17,158.30 पर बंद हुआ। निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, डिविस लैब्स और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे।

मेटल इंडेक्स में 4% से ज्यादा बढ़े, जबकि फार्मा, ऑटो, आईटी इंडेक्स में 1-2% की बढ़े। हालांकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1% टूटा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.38% चढ़ा।

निफ्टी टॉप 5 गेनर्स

शेयरकरंट प्राइसगेन
SBI लाइफ1,2948.61%
टाटा स्टील107.807.42%
हिडाल्को4166.01%
सन फार्मा943.605.45%
कोल इंडिया2124.51%

निफ्टी टॉप 5 लूजर्स

शेयरकरंट प्राइसगिरावट
डॉ रेड्डी4,091.03.97%
SBIN527.650.90%
कोटक बैंक1,814.000.79%
डिवी लैब्स3,8270.59%
एक्सिस बैंक724.500.19%

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। US फेड ने रेट हाइक में अग्रेसिव कैंपेन खत्म करने के संकेत दिए हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। गुरुवार को डाउ जोन्स में 332 अंकों या 1% की तेजी रही और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 1.2% बढ़त रही और यह 4,072.43 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.1% बढ़त रही और यह 12,162.59 के लेवल पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं...