भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (31 जनवरी) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17,662 के स्तर पर पहुंच गया है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में यह तेजी आई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी देखने मिली। वहीं 15 शेयरों में ही गिरावट रही।
SBI और M&M टॉप गेनर
SBI, M&M, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, BPCL और JSW स्टील समेत निफ्टी-50 के 24 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस, TCS, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, HDFC लाइफ, सन फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स और डिविस लैब समेत निफ्टी के 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
PSU बैंक सेक्टर में 4.28% की तेजी
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में तेजी देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.28% की तेजी रही। मीडिया सेक्टर में 2.37%, ऑटो में 1.89%, मेटल में 1.52% और रियल्टी में 1.12% की तेजी देखने को मिली। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और प्राइवेट बैंक सेक्टर में मामूली तेजी दिखी। सिर्फ IT और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (30 जनवरी) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 169 अंकों की तेजी के साथ 59,500 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,648 के स्तर पर पहुंच गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.