शेयर बाजार ने कोविड के मामलों में आ रहे तेज उछाल की चिंता को दरकिनार कर दिया। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन स्टॉक एक्सचेंजों के अहम बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। सोमवार की तरह आज भी मेटल और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया। कमोबेश सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए।
सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 168.05 पॉइंट यानी 1.16% उछलकर 14,653 पर रहा। इसी तरह, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी 557.63 पॉइंट यानी 1.15% चढ़कर 48,944 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार को सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी का सपोर्ट मिला।
14,400 से 14,880 के बीच रह सकता है निफ्टी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक, बाजार में पूरे दिन तेजी के सौदे करने वाले हावी रहे। चौतरफा खरीदारी से ज्यादातर इंडेक्स में मजबूती आई और निफ्टी लगभग 170 पॉइंट की मजबूती के साथ दिन के ऊंचे लेवल के पास बंद हुआ। वायदा बाजार के सौदे इसके 14,400 से 14,880 के बीच रहने का संकेत दे रहे हैं।
बढ़त के साथ खुले थे शेयर बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे। सेंसेक्स 37.57 अंक और निफ्टी 8.8 पॉइंट ऊपर शुरुआत की थी। सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 508.06 पॉइंट ऊपर 48,386.51 पर रहा था, निफ्टी 143.65 अंक ऊपर 14,485.00 पर बंद हुआ था।
शॉर्ट कवरिंग से मिल रहा बाजार को सपोर्ट
बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस हफ्ते वायदा बाजार के सौदों में एक्सपायरी से पहले हो रही शॉर्ट कवरिंग से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। जब लोग मंदी की उम्मीद में उधार लेकर बेचे गए शेयरों को वापस खरीदकर वायदा सौदों का निपटान करते हैं, तो वह शॉर्ट कवरिंग कहलाती है।
छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी
मारुति और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में आज बिकवाली होने की वजह मार्च क्वॉर्टर में उम्मीद से कम मुनाफा और आमदनी रही है। शेयर बाजार के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी की।
मंगलवार को मजबूती के साथ बंद होने वाले टॉप निफ्टी शेयरों में हिंडाल्को, L&T, टाटा स्टील और RIL रहे। HDFC लाइफ, SBI लाइफ, कोटक बैंक और मारुति के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया और बिकवाली के शिकार हुए।
बीएसई सेंसेक्स के धुरंधरों में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, HDFC बैंक, TCS रहे। इंडेक्स की बढ़त कम करने वाले दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, HDFC, मारुति सुजकी रहे।
शेयर मार्केट को मेटल शेयरों का सहारा
पैटर्न के लिहाज से मार्केट में है तेजी का रुझान
अगर तकनीकी विश्लेषक की नजर से देखें तो बाजार में डेली चार्ट पर तेजी के रुझान वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बना है। इसमें पिछले तीन दिनों से हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बन रहा है। अगर निफ्टी 14,600 से ऊपर टिके रह जाता है तो आने वाले समय में 14800-14880 की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। बिकवाली का दबाव बनने पर 14,500 और 14,400 के बीच खरीदारी का सपोर्ट मिल सकता है।
बैंकिंग शेयरों में भी बनी रह सकती है मजबूती
अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी डेली चार्ट पर तेजी का रुझान बन रहा है। पिछले पांच कारोबारी सत्र से हायर हाई का पैटर्न बन रहा है। यह 32,500 से ऊपर बना हुआ है और इसके 33,000 से 33,333 के दायरे में बने रहने की उम्मीद बंध रही है। गिरावट आने पर 32,150 से 32,000 के बीच सपोर्ट बन सकता है।
आज के फाइनेंशियल रिजल्ट
आज कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयर फाइनेंशियल रिजल्ट भी आए हैं। इनमें ABB, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया, हैटसन, HDFC AMC, हिंदुस्तान जिंक, मारुति सुजुकी, PNB हाउसिंग, सिंफनी, सिंजीन, TVS मोटर, युनाइटेड ब्रुवरीज और VST इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
IPO
आज कुबेरन ग्लोबल एडु सॉल्यूशंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो रहा है। कंपनी 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर 20 रुपए में ऑफर कर रही है। 2013 में शुरू हुई कंपनी कई प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन टेस्ट के अलावा दूसरे कॉम्पिटिटव एग्जाम की तैयारी कराती है। यह ऑनलाइन सर्विसेज देती है।
यूरोपियन मार्केट की ठंडी शुरुआत
भारतीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे यूरोपियन मार्केट में कमजोरी का रुझान था। निवेशकों की नजरें आज से शुरू अमेरिकी फेड रिजर्व के दो दिन की बैठक के नतीजों पर है।
एशियाई के बाजार रहे फ्लैट
अमेरिकी बाजार में रहा उतार-चढ़ाव
सोमवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.18% की गिरावट के साथ 61.92 अंक नीचे 33,981.60 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.87% की बढ़त के साथ 121.97 अंक ऊपर 14,138.80 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स भी 9.13 पॉइंट ऊपर 4,189.30 पर बंद हुआ था।
FII और DII डेटा
NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 26 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 1,111.89 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,022.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.