बजट 2023 से उम्मीदें:आनंद राठी शेयर्स चीफ इकोनॉमिस्ट बोले- बैंकों में डिपॉजिट के ब्याज पर टैक्स की दर कम हो

नई दिल्ली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बजट 2023 में अब सिर्फ 6 दिन का वक्त बचा है। हर साल की तरह इस साल भी लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच आनंद राठी शेयर्स के चीफ इकोनॉमिस्ट सुजान हाजरा का मानना है कि महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ब्याज दरें लगातार बढ़ा रहा है। इसके चलते बैंकों की फंडिंग लागत बढ़ी है। डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ में अंतर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर को विकास आधारित बजट की उम्मीद है।

बैंकों के डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स की दर बाजार के अन्य निवेश साधनों के रिटर्न पर टैक्स से ज्यादा है। इसके चलते परिवारों की कुल बचत में बैंक डिपॉजिट की हिस्सेदारी घटती जा रही है। उम्मीद है कि सरकार बजट में बैंक ब्याज पर टैक्स की दर कम करेगी।

उम्मीद है बजट में बैंकों की भारतीय इक्विटी और डेट मार्केट में भागीदारी बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे- सुजान हाजरा
इकोनॉमिस्ट हाजरा के मुताबिक, क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने से कुछ बैंकों को अतिरिक्त पूंजी की जरूरत पड़ सकती है। मध्यम अवधि में इन बैंकों को बाजार से इक्विटी फंडिंग करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा- हमें उम्मीद है कि बजट में बैंकों की भारतीय इक्विटी और डेट मार्केट में भागीदारी बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। जिससे बैंकों के लिए इक्विटी पूंजी जुटाना आसान हो जाएगा। साथ ही इंटरनेशनल फाइनेंस मार्केट में उनकी पहुंच भी बेहतर हो जाएगी।

भारत और विकसित देशों की फंडिंग लागत में बड़ा अंतर है। सरकार यदि बैंकों को विदेशी फंड उगाही में अपने विवेक का इस्तेमाल करने देने के लिए नियामकीय सुधार करती है तो बैंकों की फंड जुटाने की लागत काफी घट सकती है।

छोटी बचत की दरें बाहरी बेंचमार्क से जोड़ें
आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे कर्ज की दरों की बड़ी रेंज को या तो फंडिंग की मार्जिनल लागत या फिर बाहरी बेंचमार्क से लिंक करें। हालांकि ऐसा कोई स्पष्ट नियम सरकार की विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीमों (जैसे सुकन्या समृद्धि योजना) पर लागू नहीं है। चूंकि बैंक डिपॉजिट इन स्कीम्स से प्रतिस्पर्धा करते हैं, लिहाजा जरूरी है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की दरों को भी उन्हीं बेंचमार्क से जोड़ा जाए।

बजट-2023 से आपको क्या उम्मीदें हैं...इससे संबंधित ये खबरें भी पढ़ें...

जेम्स-ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमो. काउंसिल के चेयरमैन बोले- गोल्ड-सिल्वर, प्लेटिनम पर आयात शुल्क कम हो

जेम्स-ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमो. काउंसिल (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह का मानना है कि बजट-2023 में जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर के हित में कई घोषणाएं की जा सकती हैं। गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम पर अभी आयात शुल्क की दर ऊंची है। इसके चलते तस्करी बढ़ रही है। निर्यातकों की 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की वर्किंग कैपिटल भी फंस जाती है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

मणिपाल ग्लोबल एड. के चेयरमैन बोले- अमीर तबके की इनकम पर सरचार्ज हटाया जाए

मणिपाल ग्लोबल एड. के चेयरमैन टीवी मोहनदास पई को बजट-2023 से काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि सरकार बजट में कुछ बोल्ड कदम उठा सकती है। पुराने मुद्दों और विवादों के समाधान पर फोकस के आसार हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई के बावजूद बीते कुछ सालों से मिडिल क्लास को खास टैक्स रिलीफ नहीं मिला है। उन्हें उम्मीद है कि इस बजट में सरकार टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...