क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी जा रही है। बिटकॉइन शाम 4 बजे 2.99% (24 घंटे में) की बढ़त के साथ 40.86 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 1.19 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
इथीरियम भी 7% से ज्यादा बढ़ा
वहीं अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इथीरियम में भी 5.93% की बढ़त देखी गई। यह बीते 24 घंटो में 19,600 रुपए बढ़कर 3.50 लाख रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि टेदर और USD कॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है।
अपने ऑल टाइम हाई से 27% नीचे आई बिटकॉइन
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 10 नवंबर को 52 लाख रुपए (69,000 डॉलर) के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 40.86 लाख पर आ गया है। यानी अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 27% सस्ता है।
शेयर मार्केट में भी रही तेजी
कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 886 पॉइंट्स (1.56%) की बढ़त के साथ 57,633 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267 अंक बढ़कर 17169 पर बंद हुआ।
आगे जारी रह सकता है उतार चढ़ाव
एक्सपर्ट्स का कहता है कि दुनिया में फिर से कोरोना केस बढुने लगे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में क्रिप्टोकरेंसी में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.