टेस्ला के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से नीचे गिर गई है। मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद निवेशकों ने टेस्ला के शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है जिससे मस्क की नेटवर्थ गिरी है। निवेशकों को लगता है कि एलन मस्क अभी ट्विटर में ज्यादा व्यस्त हैं और टेस्ला पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
मस्क की नेटवर्थ 16 लाख करोड़ रुपए
फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ अभी 197.4 बिलियन डॉलर (करीब 16 लाख करोड़ रुपए) है, जिसका एक बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी लगभग 15% हिस्सेदारी से आता है। मस्क ने ट्विटर डील को पूरा करने के लिए टेस्ला के करीब 4 बिलियन डॉलर के स्टॉक बेचे हैं। टेस्ला के शेयर मंगलवार को 5.78 डॉलर या 2.93% गिरकर 191.30 डॉलर पर बंद हुए। बीते 6 महीने में ये स्टॉक 71.07 डॉलर या 27.09% गिर चुका है। इस साल की बात करें तो गिरावट 52% के करीब है।
44 बिलियन डॉलर में खरीदा ट्विटर
एलन मस्क ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि कंपनी में ट्विटर में उनकी 9.2% हिस्सेदारी है, जिससे वे सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे। इसके बाद 27 अक्टूबर को उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया। इस अधिग्रहण के बाद से वो ट्विटर में बड़े बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा वो हाइपर लूप और टनल बनाने वाली द बोरिंग कंपनी समेत अन्य के भी मालिक हैं।
फोर्ब्स लिस्ट में मस्क पहले, अडाणी तीसरे पर
एलन मस्क लंबे समय से फोर्ब्स की बिलेनियर्स लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। फिलहाल उनकी नेटवर्थ 197.4 बिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली है। उनकी नेटवर्थ 159.3 बिलियन डॉलर (12.9 लाख करोड़ रुपए) और तीसरे नंबर पर भारत के गौतम अडाणी हैं, जिनकी नेटवर्थ 145.5 बिलियन डॉलर ( करीब 11.86 लाख करोड़ रुपए) है। चौथे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और 5वें पर दुनिया के बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.