• Hindi News
  • Business
  • Faridabad Police Said, News Of Arrest Of Motivational Speaker Vivek Bindra Is Rumour

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की नहीं हुई गिरफ्तारी:फरीदाबाद पुलिस ने बताया- विवेक के गिरफ्तार होने की सभी खबरें अफवाह

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा की गिरफ्तारी की खबरों को लेकर अब फरीदाबाद पुलिस ने बयान जारी किया है। दरअसल, बीते दिनों विवेक बिंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें वायरल हो रही थीं। विवेक पर आरोप लगा था कि उन्होंने कोर्ट के अंदर वीडियो बनाया, इस वजह से जज ने उनको गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है।

पुलिस ने बताया कि विवेक बिंद्रा को हिरासत में नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं खबरें फर्जी हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में कहा कि पुलिस की टीम ने बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था, लेकिन उसके अंदर कोई वीडियो कोर्ट का नहीं मिला। उनके हिरासत में होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं, वो अफवाह मात्र हैं। कई वेबसाइट्स ने भी इस फेक न्यूज को प्रकाशित किया है।

बड़ा बिजनेस डॉट कॉम चलाते हैं विवेक बिंद्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर अदालत पहुंचे थे। विवेक बिंद्रा देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। विवेक विंद्रा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम नाम से एक कंपनी चलाते हैं, जो लोगों को बिजनेस से जुड़ी सलाह देती है।