• Hindi News
  • Business
  • Fixed Deposit ; FD ; After Axis Bank, Kotak Mahindra Also Changes Interest On Fixed Deposits

बैंकिंग:एक्सिस बैंक के बाद कोटक महिंद्रा ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में किया बदलाव

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक 2.50% से लेकर 5.30% की दर तक ब्याज दे रहा है। इससे एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था। यहां देखें अब आपको FD पर कितना ब्याज मिलेगा।

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधिनई ब्याज दर (% में)
7 से 30 दिन2.50
31 से 90 दिन2.75
91 से 179 दिन3.25
180 से 364 दिन4.40
365 दिन से 389 दिन4.50
390 दिन (12 महीने 25 दिन)4.90
23 महीने से 3 साल5.00
3 साल और उससे ऊपर की लेकिन 4 साल से कम5.10
4 साल और उससे ऊपर की लेकिन 5 साल से कम5.25
5 साल से 10 साल5.30

एक्सिस बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा

अवधिनई ब्याज दर (% में)पुरानी ब्याज दर (% में)
7 दिन से 29 दिन2.502.50
30 दिन से 90 दिन3.003.00
3 से 6 महीने3.503.50
6 से 11 महीने 25 दिन4.404.40
11 महीने 25 दिन से 1 साल 5 दिन5.155.15
1 साल 5 दिन से 18 महीने5.105.10
18 महीने से 2 साल5.255.10
2 साल से 5 साल5.405.40
5 साल से 10 साल5.755.50

बीते 10 सालों में 9 से 6 से भी कम पर आई ब्याज दर
2011 में देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 9.25% तक का ब्याज दे रहा था। जो अब 5.40 पर आ गया है। इसके अलावा देश के ज्यादातर बड़े बैंक FD पर अधिकतम 5 से 6% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD से ज्यादा ब्याज पाने के लिए क्या करें?
इस सवाल के जवाब में पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको FD से ज्यादा पैसे मिले और आपका पैसा भी सेफ रहे हो आप पॉस्ट ऑफिस की स्कीम्स या पब्लिक सेक्टर बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।

पॉस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज

स्कीमब्याज दर (%)
सुकन्या समृद्धि योजना7.60
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.40
PPF7.10
किसान विकास पत्र6.90
नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम6.80
टाइम डिपॉजिट6.70
मंथली इनकम स्कीम6.60