पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली को हार्ट अटैक की घटना के बाद फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग तेल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। फॉर्च्यून कुकिंग तेल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर का प्रोडक्ट है और इसका विज्ञापन सौरभ गांगुली करते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंपनी ने विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
विज्ञापन में किया जाता है हार्ट को हेल्दी रखने का दावा
फॉर्च्यून कुकिंग तेल के विज्ञापन में हार्ट को हेल्दी रखने का दावा किया जाता है। यह विज्ञापन 'Dada bole welcome to the 40s' टैगलाइन से प्रसारित किया जाता है। पूर्व क्रिकेटर को हार्टअटैक के बाद सोशल मीडिया यूजर इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स ने विज्ञापन को जमकर ट्रोल किया है।
कीर्ति आजाद ने कहा, "टेस्ट करने के बाद प्रोडक्ट को प्रमोट करो दादा"
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सौरभ गांगुली को टैग करते हुए लिखा है,''Dada @SGanguly99 गेट वेल सून। हमेशा प्रोडक्ट को टेस्ट और ट्राई करने के बाद प्रमोट करो। खुद जागरूक और सावधान रहिए। भगवान आपको सुरक्षित रखे।" @vlp1994I नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है,"मुझे याद है दादा फॉर्च्यून ऑयल का एक कमर्शियल विज्ञापन करते थे और हार्ट की हेल्थ के बारे में बोलते थे और आपको कैसे कॉलेस्ट्रॉल से सावधान रहने की आवश्यकता थी। गेट वेल सून @SGanguly99"।
Dada @SGanguly99 get well soon. Always promote tested and tried products. Be Self conscious and careful. God bless.#SouravGanguly pic.twitter.com/pB9oUtTh0r
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) January 3, 2021
कोलकाता के अस्पताल में चल रहा है सौरभ गांगुली का इलाज
सीने में दर्द की शिकायत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, गांगुली को बुधवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गांगुली वाले विज्ञापन को सभी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है। साथ ही इस ब्रांड को प्रमोट करने वाली एजेंसी इस मामले को देख रही है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.