फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की बंद हो चुकी 6 स्कीमों के निवेशकों को चौथी किस्त में 3205 करोड़ रुपए मिलेंगे। एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI MF) सोमवार से निवेशकों को इस राशि का वितरण करेगा। फ्रैंकलिन टेंपलटन के प्रवक्ता ने कहा कि इस वितरण के साथ निवेशकों को कुल 17,778 करोड़ रुपए मिल जाएंगे। यह इन स्कीमों के 23 अप्रैल 2020 के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की 71% राशि है।
अब तक तीन किस्तों में वितरण
फ्रैंकलिन टेंपलटन के निवेशकों को अब तक तीन किस्तों में पैसा मिल चुका है। फरवरी में पहली किस्त में 9122 करोड़ रुपए का वितरण किया गया था। 12 अप्रैल को दूसरी किस्त में 2962 करोड़ रुपए का वितरण किया हया था। 3 मई को तीसरी किस्त में 2489 करोड़ रुपए का वितरण किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड अगली किस्त में सभी 6 स्कीमों के निवेशकों को 3205.25 करोड़ रुपए का वितरण करेगा। इस किस्त में उन सभी निवेशकों को पैसा मिलेगा, जिनकी बैंक खातों की KYC के साथ जानकारी उपलब्ध है।
सीधे खाते में जमा होगा पैसा
प्रवक्ता ने बताया कि एसबीआई फंड्स यह भुगतान सीधे योग्य निवेशकों के खाते में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई फंड्स को बंद हो चुकी 6 डेट स्कीमों के लिए लिक्विडेटर के तौर पर नियुक्त किया है। यदि किसी निवेशक का बैंक खाता इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के लिए योग्य नहीं है तो ऐसे निवेशकों के रजिस्टर्ड पते पर चेक या डिमांड ड्राफ्ट भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में एसबीआई फंड्स की ओर से भुगतान के लिए तैयार किए गए SOP को स्वीकार किया था।
23 अप्रैल को बंद की गई थी 6 डेट स्कीम
फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को अपनी 6 डेट स्कीम्स को बंद कर दिया था। जब यह स्कीम बंद की गई थीं, तब उनका संयुक्त एयूएम करीब 25 हजार करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा था कि बाजार के खराब हालातों और लिक्विडिटी की कमी के चलते इन 6 स्कीमों को बंद किया गया है।
इन स्कीमों को बंद किया गया था
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.