• Hindi News
  • Business
  • Gold Price ; 18 March School Price ; Gold Became Expensive By Rs 900 In Just 4 Days, By The End Of This Year, 52 Thousand Rupees. Can Arrive At

सोना खरीदने में कहीं देर ना हो जाए:4 दिन में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, साल के अंत तक 52 हजार पर पहुंच सकता है

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सोने और चांदी एक बार फिर 45 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। 24 कैरेट सोना 45,253 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी 67,590 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर और शादियों का सीजन शुरू होने के कारण सोने की मांग बढ़ने लगी है। इसके चलते सोना इस साल के आखिर तक सोना एक बार फिर 52 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।

इस हफ्ते सोना 921 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ
12 मार्च शुक्रवार को जो जब पिछले हफ्ते बाजार बंद हुआ था तब सोने का भाव 44332 रुपए था जो अब 45,253 रुपए पर है। यानी 15 से 18 मार्च तक ही सोना 921 रुपए बढ़ गया है। अभी इसके और बढ़ने के चांस हैं। 5 मार्च को सोना 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। ऐसे में तक से अब तक सोना करीब 1366 रुपए महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, इस कारण सोने की मांग बढ़ने लगी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार बढ़ रहा सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने लगा है। सोने की कीमत 1,737 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 1,737 डॉलर प्रति औंस पर है। एक समय सोना 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था।

52 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कोरोना के कारण अगस्त 2020 में सोना 56 हजार पर पहुंच गया है और अब एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। इसके अलावा अब शादी को सीजन शुरू हा चुका है इस कारण भी सोने में बढ़त देखने को मिल रही है।

ये सोने में निवेश का सही समय
इसके अलावा मई महीने में अक्षय तृतीया भी है उससे भी सोने की मांग बढ़ेगी और सोने के दाम बढ़ सकते हैं। अनुज गुप्ता के अनुसार इसके चलते सोने के दाम एक बार फिर 52 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में अगर कोई निवेशक गोल्ड में निवेश करना चाहता है तो ये सही समय हो सकता है।

अगस्त 2020 में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। हमेशा देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका हो, डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत हो तो सोने के भाव में उछाल देखा जाता है। लेकिन वैक्सीन आने के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये 44 हजार के नीचे आ गई थी।

खबरें और भी हैं...