• Hindi News
  • Business
  • Gold Rate Delhi Mumbai Today; Sona Costlier As Reached Rs 45,904 Per 10 Grams And Chandi To Rs 66,139 Per Kg

46 हजार पर पहुंचा सोना:अभी और महंगा हो सकता है गोल्ड, कोरोना के कारण पिछले साल 56 हजार पर पहुंच गया था

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अगर आपके परिवार में इस साल किसी की शादी है और आपने अभी तक इसके लिए सोना नहीं खरीदा है तो जल्दी करें नहीं आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। सोना एक बार फिर महंगा होने लगा है। ये आज 45,904 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के आखिर तक सोना 50 हजार तक पहुंच सकता है। ऐसे में अभी सोना खरीदना या इसमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा। पिछले साल अगस्त में सोना 56 हजार पर पहुंच गया था।

चांदी भी हो रही महंगी
चांदी की चमक भी अब बढ़ने लगी है। ये भी 66 हजार से ऊपर निकलकर 66,139 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार से पहले चांदी 63,737 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 63737 रुपए पर है। यानी ये इस हफ्ते में ही 2,402 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।

सोना इस हफ्ते में ही 985 रुपए महंगा हुआ सोना
इस हफ्ते सोना 985 रुपए महंगा हुआ है। सोमवार से पहले सोना 44,919 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 45,904 रुपए पर है। यानी सोने के दाम हर दिन 300 रुपए से भी ज्यादा बढ़े हैं।

कोरोना की पहली लहर में सोना 56 हजार पहुंच गया था
पिछले साल जब कोरोना महामारी की पहली लहर अपने चरम पर थी तब अगस्त महीने में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंच गया था। अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर आ गई है ऐसे में सोना फिर बढ़ने लगा है। बाजार में जब भी अनिश्चितता या अस्थिरता का माहौल बनता है, तो सोना महंगा होता है।

50 हजार तक पहुंच सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इस साल जून तक सोने का दाम 47 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि सोना इस साल के आखिर तक 48 से 50 हजार के बीच रह सकता है। लेकिन अगर कोरोना मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी है तो आने वाले दिनों में सोने के दामों में तेजी आ सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,739 डॉलर प्रति औंस के ऊपर आया
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत 1,738.71 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 5 अप्रैल को 1,737 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। 1 अप्रैल को सोना 1,712 अमेरिकी डॉलर के करीब था।

जब-जब दुनिया में संकट आएगा, लोग सोना खरीदेंगे
एक्सपर्ट कहते हैं कि अब सोना भी सट्टेबाजी जैसा मार्केट बनता जा रहा है। वायदा बाजार यानी MCX ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों के लिए सोने में निवेश के लिए रास्ते खोल दिए हैं। वे सोना अपने पास रखने के लिए नहीं खरीदते। सोने में पैसा लगाते हैं, भाव बढ़ने पर बेच कर रिटर्न कमाते हैं। एकदम शेयर बाजार की तरह।'

सोना 5 तरह से बिकता है...

  1. ज्वेलरी
  2. गोल्ड बार यानी सिक्के, बिस्किट, छड़
  3. गोल्ड बॉन्ड
  4. गोल्ड म्यूचुअल फंड
  5. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX

20 साल में सोने ने दिया 970% का रिटर्न
2001 में सोना 4,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। जो अभी 45,904 रुपए पर है यानी सोने ने बीते 20 साल में 970% (9.7 गुना) का रिटर्न दिया है। 2011 में सोना 26,400 रुपए पर था। यानी 10 साल में 514% रिटर्न दिया है।

सोने में लम्बे समय के लिए निवेश बेहतर
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोना लम्बे समय के लिए निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है। हालांकि अनुज गुप्ता का कहना है कि गोल्ड में आपके कुल निवेश का 10 से 20% ही निवेश करना चाहिए। ज्वैलरी खरीदने को निवेश नहीं माना जाता इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।